khabar24x7news 22,2025
मुस्कान
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुवात बोल्ड सीन से करी थी
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो इंडस्ट्री में बी-ग्रेड फिल्मों से आती है और ऊंचा मुकाम हासिल कर लेती है। वहीं, कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस रहीं है, जिन्हें खूब स्ट्रगल करके भी कामयाबी नहीं मिली। एक ऐसी भी एक्ट्रेस है, जिसे फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल करना और फिल्मों में आने के बाद भी खूब पापड़ बेलने पड़े। आज यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के तीनों पॉपुलर खान के साथ काम कर चुकी है। एक समय में इस टॉप एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था और विलेन के साथ खूब किसिंग सीन करने पड़े थे। आइए जानते हैं आखिर कौन ये एक्ट्रेस।
इस एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आते ही फैंस के चेहरे ख़ुशी से खिल उठते हैं। इस एक्ट्रेस का हसबैंड बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्म दे चूका है। इस एक्ट्रेस के कई सुपरस्टार के संग अफेयर रह चुके हैं और शादी अब एक उभरते हुए सितारे से की है। सलमान खान और रणबीर कपूर संग इस एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ है।हम बात कर रहे हैं 41 की उम्र में भी खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की। आज बॉलीवुड में कैटरीना कैफ टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं। कैटरीना के फैंस जानते हैं कि एक्ट्रेस ने बी-ग्रेड फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत की थी।
फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कैटरीना ने खूब इंटीमेट सीन दिए थे। फिल्म में 2 घंटे के किसिंग सीन के लिए गुलशन ग्रोवर ने प्रैक्टिस भी की थी। गुलशन ग्रोवर और कैटरीना कैफ के इस किसिंग सीन को आज भी यूट्यूब पर खूब सर्च किया जाता है। गुलशन ग्रोवर अपने इस सीन पर रिएक्ट भी कर चुके हैं। गुलशन ने कहा था कि यह सीन करना बहुत कठिन था, क्योंकि अमिताभ बच्चन के सामने यह सीन करना था, कैटरीना के लिए फिल्म इंडस्ट्री नई थी और एक्टर इस सीन के लिए वह खुद भी डरे हुए थे। हालांकि फिल्म ज़्यादा चली नहीं। इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म के डूबने से प्रोड्यूसर कर्ज में भी चले गए थे।