khabar24x7news 18,2025
मुस्कान
कजिन की शादी का हिस्सा बने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, वीडियो में दोनों का लुक हुआ वायरल तो फैंस को आई बाजीराव और मस्तानी वाले लुक की याद।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए। जिसका वीडियो देख फैंस को बाजीराव मस्तानी की याद आ गई है.
दुआ पादुकोण सिंह के पेरेंट्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में एक शादी में शामिल हुई. दरअसल, यह रणवीर सिंह की कजिन की शादी थी, जिसमें एक्टर की फैमिली के अलावा क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि और सारा तेंदुलकर भी नज़र आये थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल इंडियन लुक में अपनी कार की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस को बाजीराव और उनकी मस्तानी के लुक की याद आ गई है.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दीपिका पादुकोण भारी गहनों से सजे गुलाबी कढ़ाई वाले अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. जबकि रणवीर सिंह सफेद कढ़ाई वाली शेरवानी में दिख रहे हैं. क्लिप में आगे रणवीर जेंटलमैन की तरह वाइफ दीपिका को कार में बैठने में मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, दीपवीर द रॉयल कपल. दूसरे यूजर ने लिखा, बाजीराव अपनी मस्तानी के साथ. तीसरे यूजर ने लिखा, काफी समय बाद लेकिन हमेशा की तरह खूबसूरत कपल. इसके अलावा फैंस ने दीपिका पादुकोण के ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ की है.