khabar24x7news 15,2025
मुस्कान
जब ऋषि-नीतू कपूर शादी में हो गए थे बेहोश, ब्रैंडी पीकर लिए थे 7 फेरे, गिफ्ट में कपल को मिले थे पत्थर और चप्पल
जानिए ऋषि कपूर और नीतू कपूर अपनी ही शादी में क्यों हो गए थे बेहोश और क्यों ब्रैंडी पीकर लेने पड़े थे सारे फेरे. वजह जानकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर हिंदी सिनेमा के हिट और खूबसूरत कपल में से एक माने जाते है . अब ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन ऋषि-नीतू के प्यार और इनकी हिट फिल्मों की बाते उनके फैंस के बीच आज भी खूब मशहूर हैं. ऋषि और नीतू ने शादी से पहले एक-दूजे को डेट किया था. वहीं, नीतू से पहले ऋषि किसी और एक्ट्रेस पर फिदा थे, लेकिन ऋषि और नीतू ज्यादा नजदीक आए गए और दोनों ने बड़े ही शाही अंदाज से शादी भी की। ऋषि और नीतू की शादी में 5 हजार से ज्यादा गेस्ट आए थे, जिसमें कुछ जेबकतरे भी घुस गए थे. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर संग अपनी शादी के शॉकिंग खुलासे लोगो लके साथ शेयर किए थे.
क्यों शादी में दोनों हो गए थे बेहोश
नीतू ने साल 2003 में एक इंटरव्यू में शादी से जुड़े मजेदार और शॉकिंग खुलासे लोगो के साथ शेयर किये थे . एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी शादी किसी बड़े सपने के सच होने से कम भी नहीं थी. साथ ही उनकी शादी में बोहोत बड़े ड्रामे भी हुए थे। नीतू ने बताया कि उनकी और ऋषि की शादी में स्टार गेस्ट और फैमिली-रिश्तेदार गेस्ट के साथ-साथ कुछ अजनबी लोग भी घुस गए थे . ऋषि और नीतू की शादी में राज कपूर ने कई सिंगर्स को भी गाने के लिए बुलाया था. वहीं, शादी के सबसे मजेदार खुलासे में नीतू ने बताया कि दोनों बेहोश हो गए थे और ब्रैंडी पीकर शादी की थी.