khabar24x7news 21,2025
मुस्कान सिंह
जल संकट से उबरकर सक्ति जिले की घुईचुवा गांव,में बहने लगी गंगा की धार जल जीवन मिशन से गांव में पहुंच गया घर घर पानी
जल संकट से उबरकर सक्ति जिले की घुईचुवा गांव,में बहने लगी गंगा की धार जल जीवन मिशन से गांव में पहुंच गया घर घर पानी सक्ति जिले जल जीवन मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन से घुई चुवा ग्राम में जल संकट की समस्या को पूरी तरह से हल किया गया है। यह पहल शासन द्वारा गांवों में शुद्ध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य हर घर में नल के माध्यम से पीने योग्य जल पहुंचाना है।
घुई चुवा ग्राम में इस मिशन के तहत गांव के हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य किया गया, जिससे ग्रामीणों को अब जल संकट से जूझना नहीं पड़ रहा। पहले जहां उन्हें पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, वहीं अब उनके घरों तक शुद्ध पेयजल की उपलब्धता है। इससे न केवल लोगों का जीवन स्तर सुधरा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य में भी सुधार आया है, क्योंकि अब वे स्वच्छ जल का सेवन कर पा रहे हैं। इस जल संरक्षण और जल आपूर्ति की व्यवस्था से बक्सरा में स्वच्छ पानी की गंगा बहने लगी है। सक्ति जिले के कलेक्टर श्री-अमृत विकास तोपनो ने दूरदर्शन समाचार में बताया की जिले के सक्ति विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत घुई चुवा एक ऐसा ग्राम जहां लोग पेयजल के परंपरागत स्रोत कुआं,तालाब व हैण्डपंप के भरोसे जीवन यापन कर रहे थे।
गांव में एक हजार सदस्य रहते है। इस ग्राम के उन लोगों को जिनके घर में व्यक्तिगत सुविधा नहीं थी, हर दिन सुबह से पानी के लिए जूझना पड़ता रहा। जब प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन इस ग्राम में लगभग 08 माह पहले मूर्तरूप में आई और लोगों को घर में नल से पानी मिलने लगा तो लोगों को पानी की समस्या से मुक्ति मिली। जल संकट की त्रासदी से उबरकर जल युक्त ग्राम बनने की खुशी ग्राम पंचायत घुई चुवा के लोगों के चेहरे में दिखायी दे रही है कि कैसे आज से 02 साल पहले तक इस गांव के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता था।
जल जीवन मिशन आने के पहले व इसके बाद ग्राम की स्थिति में क्या बदलाव आया है इसके बारे में ग्राम की श्रीमती बसंती सिदार,श्रीमती विजय कुमार कँवर ने बताया की हमारे गांव सक्ति जिले के अंतिम छोर में बसा आदिवासी बहुमूल्य गांव जो की पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता था,लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत् उनके घर में नल कनेक्शन लगा है,अब उन्हें पानी लेने घर से दूर मोहल्ला के हैण्डपंप व कुएं में नहीं जाना पड़ता।अब जब से जल जीवन मिशन के तहत् घर में नल से पानी मिलने लगा है तो उन्हें पानी के लिए सुबह-शाम घर से बाहर नहीं जाना पड़ता। घर में नल से शुद्ध पानी मिलने लगा है जिसका अच्छा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य के रूप में पड़ रहा है वहीं घर में पानी मिल जाने से समय की बचत होती है जिसका अन्य कामों में सदुपयोग होने लगा है। बाईट 01. श्री-अमृत विकास तोपनो,सक्ति- कलेक्टर 02.श्रीमती -बसंती सिदार, जल जीवन मिशन हितग्राहि 03.श्रीमती -विजय कुमारी कँवर, जल जीवन मिशन