khabar24x7news 14,2025
मुस्कान सिंह
श्वेता तिवारी नहीं जीतीं लग्जरी लाइफ, पाई-पाई करती हैं सेव, बेटी पलक तिवारी ने खोली मां की कंजूसी की पोल
पलक तिवारी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी मां श्वेता तिवारी खुद पर खर्च नहीं करतीं और ये बात उन्हें बिलकुल अच्छी नहीं लगती। पलक ने बताया कि उन्होंने खुद ही अपनी मां के लिए पहला ब्रांडेड हैंडबैग खरीदा था।
अपनी श्वेता तिवारी ने प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफलता देखी है। उनका शो ‘कसौटी जिंदगी की’ 2000 का सबसे हिट शो था, जिसके साथ उन्होंने घर-घर में ‘प्रेरणा’ के रूप में अपनी पहचान बना ली। लेकिन, उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी हिट रही, पर्सनल लाइफ में उतनी ही तनाव भरी रही। श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं और दोनों असफल रहीं। ऐसे में अभिनेत्री ने खुद के दम पर सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बच्चों पलक और रेयांश की परवरिश की। इस बीच श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी ने अपनी मां और उनसे जुड़ी आदतों के बारे में बात की। पलक ने बताया कि उनकी मां कैसे पाई-पाई बचाती हैं, ताकि वह उनकी और उनके भाई रेयांश की जरूरतों को पूरा कर सकें।
पलक ने मां श्वेता तिवारी को बताया ‘कम खर्चीली’
न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी के बारे में बात की और बताया कि वह बहुत ही ‘कम खर्चीली’ हैं। पलक ने कहा- ‘मेरी मां ने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है और बहुत ज्यादा काम किया है। और यही वजह है कि वह हमेशा इतनी सरल और कम खर्चीली रही हैं। यह मटीरियलिस्टक होने के बारे में नहीं है, बल्कि यह खुद की पैम्परिंग के बारे में है।” पलक ने बताया कि यही वजह है कि वह उन्हें महंगे, ब्रांडेड सामान खरीदकर लाड़-प्यार करने से पहले दो बार नहीं सोचतीं।
कभी-कभी खुद को प्राथमिकता देनी चाहिए- पलक
पलक आगे कहती हैं- ‘आखिरकार वह भी एक लड़की हैं। वह दिल से अभी भी एक लड़की हैं और हर लड़की को उसके बैग बहुत पसंद होते हैं। अगर आपको पता है कि आप इसे खरीद सकते हैं और आप इसके लायक हैं, तो आपको इसे खरीदना चाहिए। वह मेरे, नानी और रेयांश के पीछे कितना भागेंगी? वह खुद को जीवन में कोई लग्जरी नहीं देती हैं, यही वजह है कि मैं उन्हें कभी-कभी खुद को प्रयॉरिटी देने के लिए कहती हूं। मैं उनसे कहती हूं कि वह मेरे भाई के लिए हर दो दिन में एक नया शॉर्ट्स खरीदना बंद करें। वह उस पैसे से अपने लिए एक अच्छा बैग खरीद सकती हैं। वह इसकी हकदार हैं।’
पलक ने मां श्वेता को गिफ्ट किया था पहला ब्रांडेड बैग
यही नहीं, श्वेता ने जो पहला ब्रांडेड बैग लिया था, वह पलक ने उन्हें गिफ्ट में दिया था। “उन्होंने अपने लिए जो नाम कमाया है, उन्हें ऐसा बैग रखना चाहिए जो उनका प्रतिनिधित्व करता हो। क्यों नहीं? लेकिन वह मेरी बात नहीं सुनतीं। आखिरकार, मैं तंग आकर उसके लिए सामान खरीदती हूं। उनका पहला डिजाइनर बैग मैंने उनके लिए खरीदा था क्योंकि मैं उस एक झोली से थक गई थी जिसे वह ढोती रहती थीं। मैं उन्हें अब उस झोली को ढोते हुए नहीं देख सकती थी।”
वो नहीं चाहतीं घर का एक पैसा लुई विटॉन में जाए- पलक
श्वेता की आदतों और लाइफस्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा- “लेकिन मैं समझती हूं। वह स्पष्ट रूप से एक मां हैं और इसीलिए, मेरा पैसा हो या उनका पैसा… घर का पैसा भी वह नहीं चाहतीं कि लुई विटॉन में जाए। लेकिन मुझे उन्हें स्पॉइल करना अच्छा लगता है।”
शूटिंग सेट पर जब पहुंचीं श्वेता तिवारी
वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी इन दिनों ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। द भूतनी के बाद अब वह रोमियो एस3 में नजर आएंगी। इसी दौरान पलक ने बताया कि उनकी मां अक्सर उनसे मिलने सेट पर आती हैं। इस बारे में बात करते हुए पलक कहती हैं, ‘वह शूटिंग के पहले दिन सेट पर आई थीं। उन्होंने मेरे निर्देशक से कहा, ‘मेरे लल्लू को संभाल लेना। मेरी गधी अभी तुम्हारी हुई। प्लीज उसे देख लेना।’ मुझे लगता है कि कोई भी मां इस तरह से व्यवहार करेगी। लेकिन कुछ पल बाद, वह चली गईं क्योंकि वह अब शूटिंग नहीं देख सकती थीं।’