khabar24x7news 17,2025
मुस्कान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया भारत और पाकिस्तान मे कौन सा क्रिकेट टिम बेहतर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर मे लैक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में दिखनेवाली राइवलरी पर भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में सि कौन बेहतर है? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैच के नतीजे ही तय कर देते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है. हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हुई थी. इसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ था.पीएम मोदी ने बगैर टूर्नामेंट का नाम लिए इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, उसी मुकाबले का नतीजा बताता है कि कौन सी टीम बेहतर है।