khabar24x7news 3,2025
मुस्कान
‘आंखें हैं या धारदार तलवार‘, अनु मलिक की छोटी बेटी के अतरंगी फैशन ने हिलाया लोगों का दिमाग, करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट
बॉलीवुड के नामी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की दो बेटियां हैं और दोनों ही बला की खूबसूरत हैं। हाल में ही अनु मलिक अपने पूरे परिवार के साथ अशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे थे, जहां लोग उनकी छोटी बेटी के अतरंगी फैशन को देखते रह गए।
टॉप म्यूजिक कंपोजर्स और सिंगर्स में से एक अनु मलिक ने 90 के दशक में बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में काम किया है। अनु मलिक अपनी अलग भड़कीली आवाज के लिए भी पहचाने जाते हैं। फिल्मों से इतर टीवी की दुनिया में भी उनकी अलग पहचान है, जो उन्होंने सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जरिए बनाई। बात करें अनु मलिक के परिवार की तो उनका परिवार लाइमलाइट से काफी दूर रहता है। उनकी पत्नी और दोनों बेटियां कभी-कभार ही किसी इवेंट में उनके साथ नजर आती हैं। अब हाल में ही सिंगर पूरे परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान उनकी दोनों खूबसूरत बेटियां और पत्नी साथ दिखीं। उनकी तस्वीरें और वीडियो अब काफी वायरल हो रहे हैं।
पूरे परिवार के साथ नजर आए अनु मलिक
सामने आए वीडियो में अनु मलिक के साथ ही पूरा परिवार ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहा है। अनु मलिक ने ब्लैक कोट-पैंट कैरी किया है तो वहीं उनकी पत्नी भी ब्लैक क्रिस्टल वर्क वाले काफ्तान गाउन में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनकी दोनों बेटियों ने सभी का ध्यान खींचा। जहां सिंगर की बड़ी बेटी अनमोल ब्लैक साड़ी में सिंपल और एलिगेंट लगीं तो वहीं छोटी बेटी अदा के अचरंगी मेकअप से लोगों की नजरें ही नहीं हटीं। अदा ने भी इस इवेंट के लिए ब्लैक शरारा कैरी किया। उनके आउटफिट से ज्यादा उनके चेहरे पर लोगों की नजर टिकी। उन्होंने हैवी आई मेकअप किया था, जिससे उनकी आंखें काफी हाईलाइट हो रही थीं।
लोगों का रिएक्शन
अदा मलिक के आई मेकअप को देखने के बाद अब लोग अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने इसे देखने के बाद लिखा, ‘आंखों का काजल बह गया है क्या?’ एक और शख्स ने लिखा, ‘आंखें हैं या धारदार तलवार’। एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘भाई पूरे चेहरे पर सिर्फा आंखें ही दिख रही हैं, ऐसा फैशन दिमाग में आता कहां से है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इससे अच्छा तो पूरे चेहरे पर कालिख पोत लेतीं।’ लोगों को अदा का मेकअप खास पसंद नहीं आया है और उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। कई लोग अदा की तुलना के-पॉप स्टार लीसा से भी कर रहे हैं।
क्या करती हैं अदा
बता दें, अनु मलिक की दो बेटियां, बड़ी बेटी अनमोल उनकी तरह ही सिंगर हैं, वहीं छोटी बेटी अदा फैशन डिजाइनर हैं। सोशल मीडिया पर अदा काफी एक्टिव रहती हैं। लाइफ, वेकेशन और फैशन से जुड़ी चीजें वे अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। न्यूयॉर्क से उन्होंने फैशन की पढ़ाई पूरी की है। अदा की उम्र 28 साल है।