khabar24x7news 22,2025
मुस्कान
इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5: पांचवें दिन ताश के पत्ते की तरह ढेर हुई कंगना की फिल्म की कमाई।
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही करीब 2.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे और तीसरे दिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन थोड़ा बढ़ा और फिल्म ने लगभग 3.6 करोड़ और 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गयी है।
इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5
कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से आगे बढ़ रही है. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इमरजेंसी भारत में 1975 में लगे आपातकाल की ऐतिहासिक घटनाओं को देख कर बनाई गयी है. इसमें कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. आपको बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन करीब 2.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे और तीसरे दिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन थोड़ा बढ़ा और फिल्म ने लगभग 3.6 करोड़ और 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और इसने सिर्फ 1.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
कंगना की इमरजेंसी की पांचवें दिन कितनी हुई कमाई?
पांचवें दिन, यानी 21 जनवरी 2025 को फिल्म इमरजेंसी ने लगभग 81 लाख रुपए की कमाई हुई। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 12.21 करोड़ रुपए हो चुकी है. फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ बताया जा रहा है. हालांकि, वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म का बजट निकाल पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है. आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के कारण फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है