khabar24x7news 15,2025
मुस्कान
इस एक्टर ने बदला अपना नाम ,बताया अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपना नया नाम
फिल्मी दुनिया में अपना नाम बदलकर काम करने का तरीका काफी पुराना है। अक्सर सितारे ऐसा नाम चुनते हैं जो लोगों की जुबान पर आसानी से चढ़ जाए या फिर न्यूमरोलॉजी के हिसाब से अपने नाम में कुछ बदलाव करते हैं। लेकिन आपने ऐसा बहुत कम सुना होगा कि कोई सितारा अपना वो नाम बदल ले जिससे उसे काफी पहचान मिल चुकी है। साउथ के एक सुपर स्टार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। इस स्टार ने अपना बीस साल पुराना नाम बदल दिया और, बताया है कि अब वो किस नाम से फिल्मों में काम करेंगे।
जयम रवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में खुद जानकारी शेयर की। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सिनेमा हमेशा से ही उनका पैशन रहा है। और, इसी से उनकी पहचान भी बनी है। इसके आगे उन्होंने अपने फैन्स के लिए लिखा है कि वो उन्हें इतना प्यार देने के लिए अपने फैन्स और सिनेमा के बहुत शुक्रगुजार हैं। वो इसी इंड्स्ट्री में रह कर अपनी लाइफ और लव देते रहेंगे। इसके बाद जयम रवि ने खुद बताया है कि अब वो किस नाम से पहचाना जाना पसंद करेंगे। जयम रवि ने अपना नाम चुना है रवि मोहन और ये उनका असली नाम है। उन्होंने ये रिक्वेस्ट भी की है कि अब सभी उन्हें इसी नाम से एड्रेस करें।