khabar24x7news 21,2025
मुस्कान सिंह
कान्स 2025 में राजस्थानी दुल्हन बनकर पहुंची हसीना, दिखाए राजसी ठाठ, अनोखे नेकलेस से खींचा ध्यान
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और अब तक कई इंटरनेशनल और भारतीय स्टार अपने लुक से फैंस की वाहवाही लूट चुके हैं। जैकलीन फर्नांडिस से लेकर उर्वशी रौतेला, ईशान खट्टर, करण जौहर और जाह्नवी कपूर सहित कई भारतीय सेलिब्रिटी ने कान्स में अपने लुक से सुर्खियां बटोरीं। एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने भी कान्स 2025 में हिस्सा लिया।
रुचि गुज्जर यहां जिस अवतार में पहुंचीं, उन्हें देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं। रुचि अपने लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कई ने एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफ की, वहीं कुछ सोशल मीडिया पर उनसे सवाल करते भी दिखे।
एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर तमाम स्टार्स से हटकर देसी अंदाज में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल हुईं। रुचि क्लासिक राजस्थानी ब्राइड बनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। मगर रुचि के इस पूरे लुक में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है उनका नेकलेस।
राजस्थानी दुल्हन बनीं रुचि ने जो नेकलेस पहना था, उसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही रुचि गुज्जर की तस्वीरें सामने आईं, हर किसी की नजर उनके नेकलेस पर ठहर गई, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नजर आई। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि नेकलेस में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल ठीक नहीं लग रहा है।
रुचि गुज्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कान्स 2025 लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह राजस्थानी लुक में नजर आ रही हैं। वह रूपा शर्मा द्वारा डिजाइन किए गए भारी कढ़ाई वाले गोल्डन लहंगे में रेड कार्पेट पर उतरीं और साथ में राम ऑफ जरीबारी द्वारा डिजाइन किया बंधनी दुपट्टा ओढ़ा था।
एक्ट्रेस ने हाथों में आलता लगाया था और खूबसूरत ज्वेलरी पहनी थी। गले में उन्होंने ऐसा नेकलेस पहना था, जिसमें कमल बना था और इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई थी।
नेकलेस के बारे में रुचि ने कहा, ‘ये हार सिर्फ आभूषण नहीं है, यह ताकत है, जो विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है। इसे कान्स में इसलिए पहना, मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मानित करना चाहती थी, जिनके नेतृत्व ने भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ है।’