khabar24x7news 3,2025
मुस्कान सिंह
कैंसर से जूझ रहे फेमस एक्टर की मौत, इलाज के लिए नहीं बचे थे पैसे, ‘निशा और उसके कजिन्स’ से मिली थी पहचान
फेमस एक्टर विभु राघव की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है। लंबे समय से बीमार एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कैंसर पीड़ित एक्टर के निधन की जानकारी उनके दोस्तों ने इंस्टाग्राम के जरिए साझा की है।
टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने लोगों को उदास कर दिया है। ‘निशा और उसके कजिन्स’ में अपने किरदार के लिए पहचान बनाने वाले अभिनेता विभु राघव का निधन हो गया। एक्टर ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था। उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे और कई सालों से उनका इलाज जारी था। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले वैभव अपनी बीमारी से जुड़ी जानकारी और हेल्थ अपडेट साझा किया करते थे, लेकिन बीते एक महीने से वो सोशल मीडिया से भी दूर रहे।
इन शोज में किया काम
उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों ने की है। अभिनेत्री सिंपल कौल, कावेरी प्रियम और अभिनेता करण वीर मेहरा ने की। विभु टेलीविजन के जाने-माने चेहरे थे, जिन्होंने ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘सावधान इंडिया’ जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया था। कई नामी सितारों से उनकी गहरी दोस्ती भी थी। सौम्या टंडन, अनेरी वजानी और सिंपल कौल के वो काफी करीब थे। एक्टर इस गंभीर बीमारी से जूझते हुए कई मुश्किलों का सामना कर रहे थे। बीमारी के चलते लंबे वक्त से वो कोई नया प्रोजेक्ट भी नहीं कर सके थे। ऐसे में उन्हें काम से दूर रहते हुए तंगहाली का सामना करना पड़ा रहा था। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के महंगे इलाज तक के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे थे। वो और उनके साथी अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गुाजरिश करते थे कि लोग आगे आकर उनकी आर्थिक मदद करें।
लंबी बीमारी से जूझते हुए गई जान
साल 2022 में जब उन्हें कोलन कैंसर का पता चला, तब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बीमारी की यात्रा को साझा करना शुरू किया। उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट्स दीं और हर कदम पर सकारात्मकता बनाए रखी। उनके इलाज के लिए हाल ही में कई दोस्तों ने आर्थिक मदद की अपील भी की थी। सिंपल कौल, अदिति मलिक, सौम्या टंडन, अनेरी वजानी और अन्य सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर भावुक अपीलें पोस्ट कीं।
सिंपल कौल ने दी जानकारी
विभु राघव के निधन के बाद सिंपल कौल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘भारी मन से हम अपने प्रियजनों को सूचित करना चाहते हैं कि हमारे प्रिय मित्र विभु आज हमें छोड़कर चले गए। कृपया उनके आगे के सफर के लिए प्रार्थना करें। प्यार और प्रकाश! ओम नमः शिवाय।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनकी एक तस्वीर भी साझा की, जिसके साथ ही उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी भी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके अंतिम दर्शन आज यानी मंगलवार को दोपहर 12.30 से शुरू होंगे और 1 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आरती सिंह, सचिन श्रॉफ, युविका चौधरी जैसे कई और कलाकारों ने इस पोस्ट पर दुखा जाहिर किया।
सिंपल ने पहले भी दी थी जानकारी
बता दें, सिंपल कौल पहले भी विभु राघव की हेल्थ अपडेट साझा करती रही हैं। सिंपल ने 27 मई को एक पोस्ट में लिखा था, ‘हमारे मित्र विभु, जो हमारे रेस्तरां में हमारे सहकर्मी और परिवार की तरह ही हैं, पिछले दो हफ्तों से नानावटी अस्पताल में स्टेज 4 कैंसर से लड़ रहे हैं। हम सभी उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।’ इससे पहले एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट में लिखा था, ‘सभी को नमस्कार, हम एक बार फिर अपने प्रिय मित्र विभु राघव के कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। विभु चौथे चरण के कोलन कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें न केवल इलाज के लिए आर्थिक मदद, बल्कि आपकी दुआओं और सकारात्मक ऊर्जा की भी सख्त जरूरत है। इस समय उनके इलाज में आर्थिक बाधाएं आ रही हैं। उनका उपचार टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। सहायता के लिए Ketto लिंक हमारे बायो में उपलब्ध है। आपका छोटा सा योगदान भी उनके जीवन में बड़ा फर्क ला सकता है। आप सभी का दिल से धन्यवाद। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें।’