Khabar24x7news 3,2025
करन
कोलकाता और हैदराबाद आमने-सामने, फाइनल की हार का बदला लेने उतरेगी सनराईजर्स हैदराबाद
पिछले साल की विजेता और उप-विजेता की भिडंत
आई पी एल का अठारहवां संस्करण तेजी से आगे बढ रहा है गुरुवार को इस सीजन का 15 मैच खेला जाना है जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन में के के आर और हैदराबाद के बीच खेला जाना है मैच पर सबकी नजरे इस लिए भी है क्योकि कही ना कही हैदराबाद पिछले साल के फाईनल की हार का बदले लेने मैदान में उतरेगी।
इस साल आई पी एल में प्रर्दन
अभी तक के प्रर्दन की बात करे तो दोनो ही टीमों के लिए ये साल ज्यादा कुछ खास नही रहा है कोलकाता पाइंट टेबल में 10 वे स्थान पर है कोलकाता नें इस साल 3 मैच खेले है जिसमें 2 में उन्हे हार का सामना करना पडा है ऐसा ही कुछ प्रर्दशन हैदराबाद का भी हरा है खेले गये 3 मैचो में 2 में हार का सामना करना पडा है। पाईंट टेबल में भी हैदराबाद आठवे स्थान पर मौजुद है।
आमने-सामने
दोनो टीमे अब तक 28 बार भिडी है जिसमें 19 बार कोलकाता ने बाजी मारी है वही 9 बार हैदराबाद की जीत हुई। इस साल दोनो ही दल 2-2 मैच हार चुके है ओर दोनो ही दलो को जीत की तलाश है और इसी मांसीकता के साथ दोनो दल मैदान मे उतरेंगे।
कोलकाता की बढती मुश्किले
सीजन शुरु होने से पहले ही कोलकाता के लिए मुश्किले उठ खडी हुई जब के के आर की तरफ से शिकायत कर गयी कि जैसी उनकी पीच को लेकर मांग थी, वैसी पीच कोलकाता मे उन्हे नहीं दी गयी।
हैदराबाद के खिलाडी कोलकाता के लिए खतरा
- ट्रविस हैड अब तक शान्दार फोर्म में दिखे है हैड ने अब तक 3 मैचो में 45.33 की ओसत और 191 के स्ट्राईक रेट से 136 रन बनाये है।
- अनिकेत वर्मा पिछले कुछ समय से अच्छी लय में दिखे है अनिकेत ने 205 के स्ट्राईक रेट से 117 रन बनाये है।
- ईशान किशन ने पहले मैच सें शतक लगाया था। वो भी एक बडा सर दर्द साबीत हो सकते है।