khabar24x7news 24,2025
मुस्कान सिंह
गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! कहा ‘हमारे खिलाफ हो रहा है अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल’
एक तरफ जहां पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी प्रक्रिया लगातार जारी है तो वहीं खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने बड़ा बयान दिया है। कुंडी ने अफगानिस्तान को लेकर क्या कहा चलिए जानते हैं।
पेशावर: खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर अफगान सरकार के समक्ष कई बार चिंता जताई गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गवर्नर हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने अफगान प्रशासन को बार-बार सूचित किया है कि अमेरिका की ओर से छोड़े गए हथियार अब आतंकियों के हाथों में हैं और इनका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई वार्ता
गवर्नर फैसल करीम कुंडी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के अधिकारियों ने आतंकवाद, व्यापार, शरणार्थियों और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों से निपटने के तरीकों पर मतभेदों के कारण तनावपूर्ण हुए संबंधों को सुधारने के लिए काबुल में वार्ता की है। कुंडी ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने अफगानिस्तान का दौरा किया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अफगान नागरिकों को भेजा जा रहा है वापस
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया लगातार जारी है और 20 मार्च तक 8 लाख से अधिक लोगों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। पाकिस्तान सरकार ने 31 मार्च की समय सीमा तय की है जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को देश छोड़ना होगा। इसी के तहत अब तक 8,74,282 अफगानों को पाकिस्तान से वापस भेजा गया है। सरकार ने यह कदम आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के चलते उठाया है।