khabar24x7news 1,2025
मुस्कान
गोविंदा वाला चार्म, फिर भी लगाई फ्लॉप की झड़ी, एक्टिंग छोड़ किया ये काम, अब चमकी तब्बू के जीजा की किस्मत
बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर की एंट्री हुई थी, जिसे देखकर लोग उनकी तुलना गोविंदा से करने लगे थे, लेकिन इस एक्टर का चार्म नहीं चला। लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक्टर ने एक्टिंग छोड़ दी। अब वो अलग जिंदगी जी रहा है।
बॉलीवुड में सफल होने के अलग-अलग पैमाने हैं। कई अभिनेता और अभिनेत्रियां लंबी कोशिश के बाद भी सफल नहीं हो पाते। ऐसा कई बार देखा गया है कि एक्टर्स अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही रास्ता भी अपनाते हैं, हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद वे असफल हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताएंगे, जिसने 1987-1995 तक खूब लोकप्रियता हासिल की। इस दौरान उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने लुक्स की वजह से अक्सर उनकी तुलना गोविंदा से की जाती थी। जब इस अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, अनिल कपूर और सुनील शेट्टी सुपरस्टार थे, यही एक वजह थी कि उन्हें कभी लीड एक्टर के तौर पर सफलता नहीं मिली।
इस फिल्म से किया था डेब्यू
हम किसी और की नहीं बल्कि सुमीत सहगल की बात कर रहे हैं, जो अपने एक्टिंग करियर में सफल तो नहीं हो पाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो फैसला लिया, वह उनके लिए बेहद लकी साबित हुआ। सुमीत सहगल ने ‘इंसानियत के दुश्मन’ से डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली। इसके बाद वह ‘इमानदार’, ‘परम धर्म’, ‘लश्कर’, ‘पति पत्नी और तवायफ’ और ‘गुनाह’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। कुछ हिट फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद सुमीत सहगल एक अभिनेता के रूप में सफल होने में असफल रहे।
ये थी आखिरी फिल्म
सुमीत सहगल आखिरी बार साल 1995 में फिल्म ‘साजन की बाहों’ में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। उन्होंने सुमीत आर्ट्स नाम से एक कंपनी बनाई, जो दूसरी भाषाओं की फिल्मों को हिंदी में डब करने लगी। इस कंपनी ने सुमीत सहगल की किस्मत बदल दी और उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। जल्द ही वे प्रोड्यूसर बन गए और बॉलीवुड फिल्मों में पैसा लगाना शुरू कर दिया।
एक्ट्रेस से की शादी
निजी जिंदगी की बात करें तो पेशेवर तौर पर मुश्किल दौर से गुजर रहे सुमीत सहगल बॉलीवुड सुपरस्टार तब्बू की बहन फराह नाज के करीब आ गए। इसके बाद सुमीत सहगल ने अपनी पहली पत्नी शाहीन बानू से तलाक ले लिया और साल 2003 में फराह नाज से शादी कर ली। यह फराह नाज की भी दूसरी शादी थी, क्योंकि सुमीत से शादी करने से पहले उनकी शादी विंदू दारा सिंह से हुई थी। इन दिनों सुमीत अपनी दूसरी पत्नी फराह नाज के साथ करोड़ों की कंपनी संभाल रहे हैं।