khabar24x7news 6,2025
मुस्कान
तमन्ना के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच दिखे विजय वर्मा, पैपराजी को दिखाया कूल अंदाज, शादी बनी वजह?
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें बीते दिनों से सुर्खियां बटोर रही हैं। इन खबरों के बीच विजय वर्मा का कूल अंदाज देखने को मिला है।
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा बीते दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा था कि विजय और तमन्ना अब अलग हो गए हैं। इन ब्रेकअप की खबरों के बीच विजय वर्मा का कूल अंदाज देखने को मिला है। हाल ही में पैपराजी के कैमरों में कैप्टर हुए विजय वर्मा ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
कैसे उठने लगीं ब्रेकअप की खबरें
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों इसको लेकर खुलकर बात भी कर चुके हैं। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें एक और एक्टर और दोनों के फ्रेंड गुलशन देवय्या के खुलासे के बाद शुरू हुई थी। एक इंटरव्यू में गुलशन ने दोनों के रिश्ते को पब्लिक कर दिया था। इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं और दोनों ने खुलकर इसे एक्सेप्ट किया। दोनों कुछ समय से साथ में पब्लिक में भी नजर आते रहते थे। लेकिन बीते कुछ दिन पहले ही तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम से विजय वर्मा के साथ वाली सभी तस्वीरों को हटा दिया है। जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की बातें सामने आने लगीं हैं। हालांकि इन दोनों ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
चंद साल में ही बनाई अपनी पहचान
विजय वर्मा ने चंद साल में ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। विजय वर्मा ने साल 2012 में फिल्म ‘चीटागॉन्ग’, ‘रंगरेज’ 2013, ‘मॉनसून शूटआउट’ और ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके बाद 2016 में फिल्म ‘पिंक’ में विजय वर्मा को अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था। विजय अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं तमन्ना भाटिया ने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की और सुपरहिट रहीं। इसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा और टॉप हीरोइन्स में अपना नाम शामिल करा लिया। अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें खूब सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि अभी तक न ही विजय और न ही तमन्ना भाटिया की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक नहीं दी गई है।