
मुस्कान
मौनी रॉय ने अपना न्यू ईयर 2025 का सेलिब्रेशन पति सूरज नांबियार और बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी के साथ करा। लेकिन इस दौरान उनके साथ एक हादसा होते होते बच गया जब वह पार्टी से निकलने के दौरान गिरते गिरते बचीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता नज़र रहा है। दरअसल, जब वह पति और दोस्तों के साथ पार्टी से निकल ही रही होती हैं तो मौनी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह रोड़ पर गिर जाती हैं। इसके बाद सूरज नांबियार और दिशा पाटनी ने मौनी को उठने में मदद करि और गाड़ी तक छोड़ कर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग पैपराजी को एक्ट्रेस के चेहरे पर फ्लैश मारने के लिए ब्लामे करते दिख रहे हैं।
सामने आए वीडियो में मौनी को पार्टी से बाहर निकलते हुए देखा गया, जब वह अचानक फुटपाथ पर गिरती हुई नजर आई। इसके बाद एक्ट्रेस के पति सूरज उन्हें तुरंत उठने में मदद करते हैं और उनका हाथ थामे नजर आते हैं। जबकि दिशा पाटनी को दोनों के पीछे देखा गया। उन्होंने मौनी का हाथ थामा और इसके बाद तीनों को एक ही कार में बैठते देखा गया।
इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स ने रिएक्शन दिया। कुछ लोगों को कहना है कि वह बहुत ड्रंक थी। वहीं कुछ लोग पैपराजी को एक्ट्रेस के चेहरे पर फ्लैश मारने और उनके ऐसे मोमेंट को कैप्चर करने को लेकर सुनते नज़र आ रहे है। अन्य यूजर ने लिखा, “उम्मीद है कि वह ठीक होगी।” दूसरे फैन ने लिखा “भगवान का शुक्र है कि उनका पति वहां था और उस समय उसे संभाले रखा, उम्मीद है कि उसे चोट नहीं लगी होगी।” तीसरे ने लिखा, “कृपया किसी और की प्राइवेसी का सम्मान करें। वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय को आखिरी बार डिजनी प्लस हॉटस्टर सीरीज शो टाइम में नजर आई थीं, जिसे सुमित रॉय ने क्रिएट किया था। वहीं नसीरूद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आए थे।