khabar24x7news 25,2025
मुस्कान सिंह
पहलगाम आतंकी हमला, विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने किया सीकर बंद
Synopsis : पहलगाम आतंकी हमला, विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने किया सीकर बंद जगह-जगह आक्रोश रैलियां निकाली और पाकिस्तान के पुतले फूंके, शाम को कैंडल मार्च निकाल कर दी जाएगी श्रद्धांजलि सीकर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की बर्बर हत्या से देश में गुस्से और मातम का माहौल है।
देशभर में जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए जा हैं। वहीं इस आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने शुक्रवार को राजस्थान के कई जिलों में बंद का आव्हान किया है। इस दौरान शुक्रवार को सीकर में भी सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने इस कायराना कृत्य के खिलाफ एकजुट होकर सीकर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व बाजार बंद कर विरोध जताया है।
वहीं हिंदू संगठनों द्वारा जगह-जगह आक्रोश रैलियां निकाली और आतंकवाद व पाकिस्तान के पुतले फूंके। बताँ दे कि शाम को 5:30 बजे आतंकी हमले में शहीद हुए लोंगो को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। जिले में गुरुवार को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सीकर के जाट बाजार, शेखावाटी विश्वविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, रामगढ़ और दांतारामगढ़ में आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं एसएफआई की और शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। आज सुबह से ही हिंदू संगठनों ने सीकर के व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों से इस बंद को समर्थन देने की अपील की जा रही है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बॉर्डर के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर-जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF हाई अलर्ट पर है। तारबंदी के पास एक्स्ट्रा फोर्स लगाकर चौकसी बढ़ाई गई है। सीमावर्ती जिलों में पुलिस भी अलर्ट है। बाड़मेर, जैसलमेर व श्रीगंगानगर समेत अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पोकरण के रामदेवरा में हथियारबंद जवान धर्मशालाओं की चेकिंग कर रहे हैं। बाईट- मनोज बाटड़, जिला अध्यक्ष सीकर बाईट- रतनलाल सैनी, मंडी व्यापार मण्डल अध्यक्ष सीकर बाईट- मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् सीकर