Khabar24x7news 5,2025
करन
PAPAU NEW GUINEA EARTHQUAKE:
पापुआ न्यु गिनी मे शनिवार को सुबह करीब 6 बजकर 04 मिनट पर भूकंप के तेज़ झटके महसुस किये गये, जिसके बाद वहा पर सुनामी का अर्लट ज़ारी कर दिया गया है यूरोपीय-मेडिटेरियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की तिव्रता 6.9 बतायब और वही केंद्र ज़मीन से 10 कि.मी की गहराइ में रहा होगा। फिलहाल किसी तरह के कोइ हताहत की खबर सामने नही आय़ी है। लेकिन भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि लोगो में दहशत फैल गई है।
2025 की शुरुआत से ही काप रही है धरती
इस साल भूकंप का यह कोई पहला मामला नही था। साल के पहले दिन से ही भूकंप की वजह से कई जगहो पर तबाही का मंज़र देखने को मिला है आपको याद होगा कि साल के पहले हफते में ही चाईना में भूकंप से कई जाने गयी थी, बीते दिनो जिस तरह कि तबाही भूकंप से म्यांमार मे हुई उसे पूरी दुनिया ने देखा। म्यांमार मे 28 मार्च को 7.7 तिव्रता का भूकंप आया था जिससे अबतक देश में 3000 से ज्यादा मौते हुइ है वही कई लोग अभी भी लापाता है। बिती रात 4 अप्रैल को नेपाल के कुछ हिस्सो में भी भूकंप के झटके महसुस किये गये थे। हाल ही मे थाईलैंड मे आए भूकंप मे भी करीब 36 लोगो की जान गयी थी।
पिछले कुछ समय मे भारत के कई हिस्सो में भी भूकंप के झटके महसुस किये गये है