khabar24x7news 28,2025
मुस्कान सिंह
पिता बॉलीवुड में 30 साल से कर रहे राज, लेकिन बेटी के काम नहीं आया नेपोटिज्म? ट्रोलिंग पर फूटा दर्द
बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर की बेटी ने बॉडी शेमिंग कमेंट्स को लेकर खुलकर बात की है। जिमें जेमी ने बताया कि लोग उन्हें कैसे भद्दे कमेंट्स बोलकर बुरा फील करा चुके हैं।
बॉलीवुड में 90 के दशक से लेकर आज तक कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाने वाले एक्टर जॉनी लीवर की दमदार एक्टिंग आज भी लोगों को लोटपोट कर देती है। बॉलीवुड की 400 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तैयार कर रही हैं। जेमी ने भी अब तक अपने करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया है। इसके साथ ही जेमी कई ओटीटी स्केचेस में भी नजर आ चुकी हैं। जेमी के पिता जॉनी लीवर भले ही बॉलीवुड के धांसू और सुपरहिट एक्टर हैं लेकिन फिर भी उनके लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। वर्तमान में चल रही नेपोटिज्म के विरोध की आंधी के बीच जेमी लीवर ने इसका कड़वी सच्चाई भी बताई है।
लुक को लेकर जिमी को झेलनी पड़ी ट्रोलिंग
हाल ही में जेमी लीवर ने छवि मित्तल के पॉडकास्ट में कई अहम बातों का खुलासा किया है। जिसमें जेमी ने बताया कि कुछ लोगों के कमेंट्स से एक्टर्स का कॉन्फिडेंस भी गिर जाता है। जब जेमी से पूछा गया कि पिछले एक साल में लोगों के जजमेंट और हार्श कमेंट्स का सामना करने के बारे में और इससे उनके आत्मविश्वास पर क्या असर पड़ा। जेमी ने इसके जवाब में बताया कि वह इससे बहुत गुजरी हैं। उन्होंने बताया कि बड़े होते हुए उन्हें लगातार कहा जाता था कि उनकी नाक बहुत बड़ी है। एक दिन वह एक फोटोशूट कर रही थीं और एक मेकअप आर्टिस्ट ने एक भद्दी टिप्पणी की। इसे याद करते हुए जेमी ने कहा, ‘एक दिन मैं एक फोटोशूट कर रही थी और मेकअप आर्टिस्ट ने कहा कि इसकी कटिंग करना पड़ेगा नाक बहुत बड़ी है। यह आपको तोड़ देता है। ऐसा लगता है कि आप कभी भी अच्छे नहीं बन पाएंगे।’
15 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में किया काम
बता दें कि जेमी के पिता जॉनी लीवर 30 साल से बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेर रहे हैं। जॉनी के लिए बॉलीवुड का रास्ता काफी मुश्किल रहा है फिर भी अपने टैलेंट के दम पर जॉनी ने यहां नाम कमाया और कॉमेडी के किंग बने। कभी एक फैक्ट्री में बतौर मजदूर काम करने वाले जॉनी लीवर की एक्टिंग ने लाखों दिलों पर राज किया है। अब जॉनी की तरह ही उनकी बेटी जेमी लीवर ने साल 2015 में आई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। कपिल शर्मा स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। साथ ही जेमी के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था। यहां से शुरू हुआ जेमी की एक्टिंग का सफर अब तक 15 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी हैं। 2023 में रिलीज हुई सीरीज ‘पॉप कौन’ में जेमी ने बेहतरीन किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं। बॉलीवुड के साथ जेमी साउथ की फिल्मों में भी नजर आती रहती हैं।