khabar24x7news 24,2025
मुस्कान सिंह
पूर्वी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
पूर्वी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, पूर्व सिंहभूम की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने की आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित मजहबी आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की धर्म पूछकर हत्या की है, इससे पूरा देश मर्माहत है।
धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में खुशहाली और शांति थी, उसे अशांत करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर को आतंकवादियों से मुक्त कराएगी। केंद्र सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा के दौरान केंद्र सरकार सैलानियों को सुरक्षित दर्शन करवाएगी।
वहीं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि अब आग्रह करने का, पत्र देने का या बैठक करने का समय नहीं है, बल्कि अब एक्शन लेने की जरूरत है। बंगाल और जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसपर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों से लड़ने के लिए हमारी सेनाएं हैं, लेकिन घर के अंदर जो साजिश रच रहे हैं, उससे निपटने के लिए यहां की जनता को जागरूक होना पड़ेगा। भारत के बाहर कुछ लोग विदेश जाकर भारत की छवि खराब करने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। बाइट- रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री बाइट- पूर्णिमा दास साहू, विधायक