khabar24x7news 21,2025
मुस्कान
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा ने डाला पहला इंस्टाग्राम पोस्ट, मां और बहन के साथ फोटो शेयर कर खुद को बताया असली हीरो
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट लोगो के साथ शेयर किया है. वहीं खुद को शो का असली हीरो भी बताया है। बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीत ली हैं. जहां विवियन डीसेना रनर अप और रजत दलाल 2nd रनरअप रहे. वहीं अविनाश मिश्रा 3 तीसरे रनरअप रहे. जबकि चुम दरंग टॉप 5 का हिस्सा रहीं. तो टॉप 6 में ईशा सिंह पहुंची थीं. फिनाले के बाद कई सेलेब्स का रिएक्शन देखने को मिला. जबकि कई लोगों ने करण वीर को अनडिजर्विंग कंटेस्टेंट बोलै . लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस 18 के विनर ने अपने पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में सभी लोगों को जवाब दिया और खुद को बिग बॉस 18 का असली विनर बताया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन और मां के साथ बिग बॉस 18 की ट्रॉफी हाथ में लिए फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जिस पल का हम सभी को इंतजार था, वो आ ही गया! जनता का लाड़ला #TheKaranVeerMehraShow उर्फ #BiggBoss18 जीत गया. बिग बॉस 18 का असली हीरो अपनी कमर कस चुका है और वादे के मुताबिक ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुका है. आप सभी ने तटस्थ दर्शकों की असली ताकत दिखाई है #KVMNation और #KaranKeVeeron, ये जीत आपकी है. दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ चुकी है और पहले से कहीं ज़्यादा चमक रही है! जश्न शुरू हो गया है!
करणवीर मेहरा के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने बधाईयां देनी शुरू कर दी है. अदा खान, फलक नाज और अन्य टीवी सितारों ने पोस्ट में एक्टर को बधाई दी. वहीं एक यूजर ने लिखा, वह इस ट्रॉफी के लायक है. अगर विवियन कुछ करता तो वही जीतता. दूसरे यूजर ने लिखा, इसे वोट किसने दिया. तीसरे यूजर ने लिखा, वह इसका असली हकदार नहीं है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स के मुताबिक विवियन डीसेना और रजत दलाल टॉप 2 बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट कहे जा रहे थे. लेकिन जब सलमान खान ने विनर अनाउंस किया तो कई लोगों को बोहोत हैरानी हुई. वहीं कई एक्स कंटेस्टेंट ने निराशा भी जाहिर की.