khabar24x7news 21,2025
मुस्कान
यह मशहूर विलेन था मधुबाला का पहला प्यार, एक्ट्रेस ने गुलाब का फूल देकर किया था उन्हें प्रपोज, राज कपूर से था उनका खास रिश्ता
मधुबाला का पहला प्यार।
बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी लव स्टोरीज बनीं जो किसी फिल्म की कहानी से कम रोमांचक नहीं हैं. इनमें आज भी वही ताजगी महसूस होती है. जैसे पुराने समय में होती थी. कुछ ऐसी लव स्टोरीज भी रहीं, जो पूरी नहीं हुईं. और वक्त के साथ मानो उनका नामोनिशान ही मिट गया. बॉलीवुड की मल्लिकाए- हुस्न मधुबाला और एक्टर प्रेमनाथ की लवस्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. भारतीया सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली मधुबाला एक समय में मशहूर विलेन प्रेमनाथ के प्यार में पागल थी।
बहुत से लोगों को नहीं पता है कि दिलीप कुमार और किशोर कुमार से पहले मधुबाला प्रेमनाथ की दीवानी थीं. या यूं कह लें कि मधुबाला का दिल पहली बार किसी के लिए धड़का था तो वह प्रेमनाथ थे. प्रेमनाथ भी मधुबाला को बेहद पसंद करते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. दोनों जल्द ही अलग हो गए. प्रेमनाथ और मधुबाला की प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाइ . और किसी को खबर भी नहीं हुई. बाद में फिल्मफेयर को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में प्रेमनाथ के बेटे मॉन्टी ने इस लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था. मधुबाला ने जब हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा था. तभी से उनकी खूबसूरती के चर्चे होती थी। बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर मधुबाला की खूबसूरती के दीवाने थे. इस लिस्ट में एक्टर प्रेमनाथ का नाम भी आता है. दोनों ने साथ में कुल 4 मूवीज में काम किया,लेकिन वर्ष 1951 में आई फिल्म ‘बादल’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आये थे।