khabar24x7news 27,2025
मुस्कान सिंह
ये तो विराट कोहली है! वैसी ही आंखें, सेम दाढ़ी, इस एक्टर को देख नहीं होगा यकीन, कहेंगे- ऊपर वाले का करिश्मा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर छाई हुई है, जिसे देखने के बाद हर किसी का कहना है कि ये तो विराट कोहली हैं, लेकिन तस्वीर में नजर आ रहा शख्स विराट नहीं हैं, बल्कि ये एक नामी शख्स है। कौन है ये, क्या करता है और लोगों का इसको देखने के बाद क्या रिएक्शन है, चलिए आपको बताते हैं।
विराट कोहली भारत में ही नहीं दुनिया भर में काफी पॉपुलर हैं। अपने कमाल के खेल के चलते उन्होंने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है और उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यही वजह है कि उनके फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं और जैसे ही उन्हें कोई नई बात पता चलती है तो खुशी से उछल पड़ते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर छाई हुई है, जिसकी आंख, नाक, होठ, आई ब्रो, सब विराट कोहली जैसे ही हैं, बल्कि इस शख्स को देखने के बाद आप कहेंगे कि ये कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर ही हैं। हो सकता है कि इस शख्स को आप उनका जुड़वा भाई मान लें। ये भी हो सकता है कि आप इसको एआई के जमाने की कोई खुराफात समझें, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा हरगिज नहीं है। हू-ब-हू विराट जैसा दिखने वाला ये शख्स एक नामी एक्टर है, जिसकी पॉपुलेरिटी भी कुछ कम नहीं है।
कौन है तस्वीर में नजर आ रहा शख्स
लोकप्रिय तुर्की टेलीविजन सीरीज ‘डिरिलिस: एर्टुगरुल’ के इन दिनों भारत में चर्चे हैं। इस सीरीज में नजर आए तुर्की अभिनेता कैविट सेटिन गुनर बिल्कुल टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली से मेल खाते हैं। दोनों के बीच इतनी समानताएं हैं कि एक टक आप देखते रह जाएंगे और शायद ही कोई फर्क खोज पाएं। अब शो से एक्टर की झलकियां वायरल हो रही हैं और एक्स पर लोग इनकी चर्चा कर रहे हैं। कई एक्स यूजर्स ने 39 वर्षीय अभिनेता और 36 वर्षीय क्रिकेटर विराट कोहली के बीच अनोखी समानता की ओर इशारा किया है। दोनों के हाव भाव भी एक जैसे ही लग रहे हैं, यही वजह है कि लोग इस तस्वीर को जमकर वायरल कर रहे हैं।
लोगों का रिएक्शन
कई लोग इस शो को देखने के बाद ये मान बैठे कि कोहली ही इस शो में एक्टिंग कर रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ये कहना भी शुरू कर दिया कि कोहली इस शो में नजर आ रहे हैं। फिलहाल लोगों के ऐसे दावों को देखने के बाद एक तबका ऐसा भी सामने आया जो लोगों को अवगत करा रहा है कि असल में ये एक्टर हैं कौन। एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, ‘कोहली ने इस शो में आने के लिए कितनी फीस ली है?’ जबकि दूसरे ने स्पष्ट किया, ‘नहीं, वह विराट कोहली नहीं हैं। तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति कैविट चेतिन गुनर हैं, जो एक तुर्की अभिनेता हैं, जिन्होंने टीवी सीरीज दिरिलिस: एर्टुगरुल में एक भूमिका निभाई थी। शो में दाढ़ी के साथ उनकी उपस्थिति की अक्सर कोहली से तुलना की जाती है, जिससे अक्सर भ्रम पैदा होता है।’
इश शो में किया काम
सोशल मीडिया पर गुनर की दाढ़ी और विराट के खास स्टाइल के बीच तुलना की चर्चा जोरों पर है। बता दें, गुनेर ने 13वीं शताब्दी में सेट की गई ‘दिरिलिस: एर्तुगरुल’ में डोगन बे की भूमिका निभाई। यह शो ओटोमन साम्राज्य के संस्थापक उस्मान प्रथम के पिता एर्तुगरुल पर आधारित है। अभिनेता एंगिन अल्तान दुज़्यातन ने सीरीज में मुख्य किरदार निभाया है। यह शो वर्तमान में YouTube पर देख सकते हैं। इसके अलावा गुनेर को 2019 की फिल्म ‘उजुन जमान’ में भी देखा गया था।