khabar24x7news 3,2025
मुस्कान सिंह
शोले के ‘सांभा’ की बेटी खूबसूरती में नहीं किसी से कम, कई सुपरहिट फिल्मों में दिखा चुकी जलवा, करती हैं ये काम
फिल्म ‘शोले’ के ‘सांभा’ यानी मैक मोहन एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता थे। उनका असली नाम मोहन माखीजानी है। उनकी बेटी खूबसूरती या टैलेंट में किसी से कम नहीं है। आज वह फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं।
हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म ‘शोले’ का एक-एक किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा है। गब्बर से ठाकुर तक, जय-वीरू से बसंती-राधा तक और सांभा से कालिया तक इन सभी किरदारों ने अपने दमदार डायलॉग से एक अलग पहचान बनाई। जब कोई फिल्म बनती है तो पूरी फिल्म हीरो, हीरोइन और विलेन के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन पर्दे पर कुछ साइड कैरेक्टर आर्टिस्ट चंद मिनटों के सीन से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। ऐसे ही एक एक्टर थे मैक मोहन। आजादी से पहले कराची में जन्मे मोहन मकीजानी उर्फ मैक मोहन क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे, लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की ओर खींच लाई। पहले वे थिएटर से जुड़े और फिर बॉलीवुड में एंट्री की। उन्होंने करीब 200 फिल्मों में काम किया और पहचान बनाई।
सांभा का नाम रोशन कर रही हैं बेटियां
मैक मोहन से फिल्म में गब्बर के यह पूछने पर ‘अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे’ पर जवाब था ‘सरदार दो’। शोले का वो यादगार डायलॉग जिसे लोग नींद में भी पहचान सकते हैं। मैक मोहन ने 60 के दशक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया और फिर एक्टिंग में हाथ आजमाया। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म ‘शोले’ में सांभा के किरदार से मिली। उन्होंने ‘डॉन’, ‘कर्ज’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘जंजीर’, ‘रफू चक्कर’, ‘शान’, ‘खून पसीना’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों में काम किया। मैक मोहन की 2010 में फेफड़ों के कैंसर से मौत हो गई थी। उन्हें आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ में कैमियो रोल में देखा गया था। मैक मोहन भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बेटियां अपने पिता का नाम रोशन कर रही हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में बजा एक्टर की बेटी का डंका
मैक मोहन ने 1986 में मिनी से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां मंजरी-विनती और एक बेटा विक्रांत। मैक मोहन की दोनों बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं। विनती और मंजरी दोनों ही फिल्मी दुनिया का आज बड़ा नाम बन गई हैं। मंजरी ने एमी में भी अपनी जगह बनाई है। पेशे से लेखिका, निर्देशक और निर्माता मंजरी ने कई अमेरिकी और हिंदी फिल्में बनाई हैं। मंजरी को ‘स्केटर गर्ल’ और ‘स्पिन’ फिल्मों से सफलता मिली है। उन्होंने ‘द लास्ट मार्बल’, ‘द कॉर्नर टेबल’ और ‘आई सी यू’ जैसी कई शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं। उन्होंने ‘वेक अप सिड’ और ‘सात खून माफ’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। उन्हें ‘स्पिन’ फिल्म के लिए एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। विनती की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान की ‘माई नेम इज खान’, ‘द कॉर्नर टेबल’ और ‘स्केटर गर्ल’ में बतौर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस काम किया है। वह अपने पिता के नाम पर मैक प्रोडक्शंस नाम से एक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं।