khabar24x7news 3,2025
मुस्कान सिंह
सिराज ने दिलायी शान्दार जीत, गुजरात पॉइंट्स टेबल पर 4 पर पहुँची
जोस बटलर और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी से गुजरात मजबुत
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम – बेंगलुरु में खेले जा रहे आई पी एल के चौदहवे मेच में गुजरात ने टोस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते सही साबीत हुआ । पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर सी बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही दुसरे ही ओवर मे वीराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गये। जिसके बाद सिराज ने कहर बरपाते हुए देवदुत्त पडिकल और फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया जिसके बाद लक्ष्य का पिछे करने उतरी गुजरात ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासील कर लिया।
लिविंगस्टन और जितेश ने कराया कमबैक
लम्बे समय से बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे लिविंगस्टन का भी कल बल्ला बोला। लिविंगस्टन ने 5 छक्को के साथ 54 रनो की पारी खेली ओऱ अंत में जितेश र्शमा के साथ मिलकर आर सी बी को एक अच्छे लक्ष्य तक पहुचाया 20 ओवर की समाप्ती पर आर सी बी का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन था। अपनी पुरानी टीम के सामने सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। साई किशोर ने भी 2 विकेट हासील किए।
सुर्दशन औऱ बटलर की आंधी मे उडी आर सी बी
169 रनो को पिछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नही रही कप्तान गील 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बन गये। जिसके बाद बटलर और साई सुर्दशन ने पारी को संभाला औऱ लक्ष्य के करीब पहुँचे, साई 49 रन पर अपना विकेट गवाकर वापस लौटे उनके आउट हाने का बाद बल्लेबाजी करने आये रदरफोर्ड ने ताबडतोड 30 रन बनाये। बटलर 73 रनो पर नाबाद रहे पारी के दौरान बटलर ने 5 चौके और 6 छक्के लगाये। जिसकी बदोलत गुजरात ने 17.5 ओवर मे ही लक्ष्य हासील कर लिया। मैच के बाद सिराज को प्लेयर ऑफ दा मैच का खिताब दिया गया। बात करते समय सिराज ने भावुक होने की बात