Khabar24x7news 5,2025
हार्दिक ने तिलक को भेजा बाहर ? क्या हार्दिक के फैसलो से हारी मुम्बई ?
करन
हार्दिक ने तिलक को भेजा बाहर ? क्या हार्दिक के फैसलो से हारी मुम्बई ?
लखनऊ बनाम मुम्बई IPL 2025: IPL का 16 वा मुकाबला MI औऱ LSG के बीच गुरुवार को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया जिसमें LSG ने एक रोमांचक मुकाबले में MI को 12 रनो से हरा दिया। LSG के खिलाडी दिग्वेश राठी को प्लेयर ऑफ दा मैच का खिताब दिया गया। राठी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। वही LSG के लिए मिशल मार्श और मारक्रम ने अर्धशतकिय पारी खेली और हार्दिक पांड्या के 5 विकेट औऱ 28 रन की पारी के बाद भी MI ये मैच हार गया।
तिलक वर्मा हुए रिटार्यड आउट तो हार्दिक पर उठे सवाल
दरसल मुकाबले की शुरआत से ही हार्दिक सवालो के घेरे मे रहे थ हार्दिक पर पहला सवाल तब उठा जब रोहित शर्मा का इम्पैक्ट प्लेर्यस में नाम नही था बताया गया कि रोहित चोटील है अभ्यास करते समय उनके घुठने में गेंद लग गयी थी। जिसके बाद MI को 204 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए जीतने के लिए आखिरी 7 गेंदो में 24 रनो की आवश्यक्ता थी। तभी बल्लेबाज़ी कर रहे तिलक वर्मा बिना आउट हुए बाहर की ओर जाते दिखाई दिये। उस समय तिलक के साथ हार्दिक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। जिस समय यह वाक्य हुआ तब तिलक 23 गेंदो में 25 रनो पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, जिसके बाद तिलक की जगह सैटनर को मैदान में भेजा गय़ा। अंतिम ओवर में MI को 22 रनो की जरुरत थी हार्दिक क्रीज़ पर मौजूद थे लेकिन MI को 12 रनो से हार का सामना करना पडा।
कोच ने कही ये बात
मैच के बाद MI के कोच महेला जयर्वधने ने तिलक वर्मा के बाहर जाने की बजह बतायी उन्होने कहा कि “ उन्होने कहा कि जब हमने विकेट खोया तो तिलक ने अच्छी बल्लेबाज़ी करी और सुर्या के साथ अच्छी साझेदारी नीभाई, वह संघर्ष कर रहे थे, वह तेज़ी से रन बनाना चाहते थे बाकी ऐसा खेल में होता है ऐसे उन्हे बाहर बुलाना अच्छा तो नही लगता लेकिन खेल ऐसी परिस्थिती में था कि मुझे ऐसा करना पडा। यह मुस्किल फैसला था लेकिन टीम को यह सही लगा।
मैच के बाद हार्दिक ने कहा
MI के कप्तान हार्दिक ने कहा कि हमे बस कुछ हीट चाहिए थे, तिलक ऐसा करने में असफल हो रहे थे, क्रिकेट मे ऐसे दिन आते है जब आप कोशिश करते है लेकिन रन नही बनते और तिलक को बाहर करना रणनीति का हिस्सा था इसलिए उन्हे बाहर करना पडा।