khabar24x7news 27,2025
मुस्कान सिंह
हॉलीवुड हीरो की हेकड़ी निकाल चुका है ये बॉलीवुड स्टार, अब सनी देओल की है बारी, 5 साल से है 1 हिट का इंतजार
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में रणदीप विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के साथ ही रणदीप का हिट फिल्म का 5 साल का इंतजार खत्म हो सकता है।
बॉलीवुड कलाकारों के लिए हॉलीवुड की फिल्म मिलना किसी अचीवमेंट से कम नहीं रहा है। हिंदी फिल्मों के कई कलाकारों ने हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। लेकिन अब तक का सबसे धांसू किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ही रहे हैं। रणदीप हुड्डा हॉलीवुड हीरो और थॉर किरदार के लिए मशहूर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की भी फिल्म में हेकड़ी निकाल चुके हैं। अब रणदीप एक बार फिर विलेन बनकर सनी देओल से जूझने वाले हैं। रणदीप हुड्डा जल्द ही सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही रणदीप हुड्डा का इस फिल्म से 5 साल का 1 हिट के लिए इंतजार भी खत्म हो सकता है।
हॉलीवुड में दे चुके हैं सुपरहिट फिल्म
बता दें कि रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के एक धांसू एक्टर माने जाते हैं। रणदीप ने अपने करियर में कई बार अपनी एक्टिंग के पैशन को अनोखे तरीकों से साबित किया है। रणदीप ने अपने करियर में सरबजीत और वीर सावरकर जैसे किदारों में जान फूंकी है। लेकिन 5 साल से 1 हिट को तरस रहे एक्टर रणदीप हुड्डा हॉलीवुड में भी हिट फिल्म दे चुके हैं। साल 2020 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ (Extraction) में अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म के हीरो थॉर स्टारर हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ रहे थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और पूरी दुनिया से मोटी कमाई करने में सफल रही थी। लेकिन यही रणदीप की बीते 5 साल में अकेली हिट फिल्म रही है।
पॉपुलर फिल्म से किया था डेब्यू
20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप हुड्डा ने मेडिकल की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की है। लेकिन अपने एक्टिंग के पैशन के लिए मुंबई आए रणदीप ने साल 2001 में आई फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। मीरा नायर की ये फिल्म ग्लोबली काफी पॉपुलर रही थी। रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म के बाद से स्टार बन गए थे। यहीं से शुरू हुआ ये सफर लगातार आज भी 25 साल से जारी है। रणदीप को इस फिल्म के बाद खूब काम मिला और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। रणदीप की बेहतरीन फिल्मों में जन्नत, रंग रसिया, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, जिस्म, बॉम्बे टॉकीज और हाइवे में शानदार एक्टिंग देखने को मिली है। रणदीप ने कई नेगेटिव किरदार भी निभाए हैं और सलमान खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘किक’ में भी दमदार एक्टिंग कर सभी का दिल जीता था।
5 साल से है 1 हिट का इंतजार
रणदीप हुड्डा अपने पैशन का पीछा करते हैं और बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को सेकेंडरी रखते हैं। ये बात रणदीप की फिल्मों और किरदारों के चुनाव से भी साफ होती है। रणदीप ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ में अपनी बॉडी को ऐसा ट्रांसफॉर्म किया था कि लोग दंग रह गए थे। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई करने में सफल नहीं रही थी लेकिन फिर भी रणदीप की खूब तारीफें हुई थीं। इसके साथ ही रणदीप ने बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्वतंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में भी कमाल का काम किया था। लेकिन बीते 5 साल से रणदीप हुड्डा के खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं आई है। 2020 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ (Extraction) ने खूब कमाई की थी। इसके बाद रणदीप ने सलमान खान स्टारर फिल्म राधे में काम किया जो फ्लॉप रही। इसके बाद सर्जेंट और स्वतंत्र्य वीर सावरकर जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
सनी देओल की फिल्म में बने विलेन
रणदीप हुड्डा ने बीते 5 साल में ओटीटी सीरीज में भी कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। इनमें से नेटफ्लिक्स की सीरीज कैट 2022 में आई थी। इसके साथ ही ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ नाम की सीरीज में भी रणदीप हुड्डा ने बेहतरीन किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं। अब रणदीप जल्द ही सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सनी देओल बतौर हीरो और रणदीप हुड्डा बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। फिल्म धमाकेदार एक्शन से भरी है और 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।