khabar24x7news 26,2025
मुस्कान सिंह
10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में हरदोई की आकृति प्रदेश में चौथे स्थान पर
Synopsis : हरदोई जिले की छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। मल्लावां पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति पटेल ने 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर यूपी में चौथी रैंक प्राप्त की है। आकृति ने कुल 600 अंकों में से 584 अंक प्राप्त किए।इसी जिले की श्रेया राज ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी में पांचवीं रैंक हासिल की है। श्रेया ने 600 में से 583 अंक प्राप्त किए।माधोगंज के एसएन पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रतिभा पटेल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतिभा ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर यूपी में दसवीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने कुल 600 अंकों में से 578 अंक प्राप्त किए हैं।हरदोई के लिए यह गौरव का क्षण है कि जिले की तीन छात्राएं यूपी के टॉप 10 में शामिल हुई हैं। इन छात्राओं की सफलता ने साबित किया है कि प्रतिभा किसी भी जगह से निकल सकती है।