khabar24x7news 26,2025
मुस्कान
11 साल की उम्र में ही रॉकस्टार हैं शाहरुख खान के लाडले, अपने इस टैलेंट से अबराम जीत रहे लोगों का दिल
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के छोटे लाडले बेटे अबराम खान टैलेंट की खान है। 11 साल की छोटी सी उम्र में ही वो रॉकस्टार बन गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।
सितारों की तरह ही स्टारकिड्स का भी जलवा है और जब बात हो सपरस्टार शाहरुख खान के बच्चों की तो क्या ही कहना। आर्यन खान और सुहाना की तरह ही छोटे बेटे अबराम भी काफी पॉपुलर हैं। उनकी क्यूटनेस के लोग दीवाने हैं और अपनी स्माइल से वो हर बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। अब हाल में ही अबराम खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर अबराम खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अबराम का हिडेन टैलेंट लोगों को देखने को मिला है। अब इसे देखने वाले लोगों का कहना है कि सिर्फ 11 साल की उम्र में ही शाहरुख खान के छोटे बेटे टैलेंट की खान बन गए हैं। लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे और इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।
शानदार है अबराम का वीडियो
सामने आए वीडियो में शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम खान ने अपने गिटार कौशल से कई लोगों को प्रभावित किया है। एक्स पर सामने आए एक इनसाइड वीडियो में अबराम को एक स्कूल इवेंट में गिटार बजाते हुए देखा गया। साथ ही लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी जीतने वाला गाना ‘डाई विद ए स्माइल’ भी गाते हुए नजर आए। वो अपनी सुरीली आवाज में परफॉर्म करते दिखे। उनका कॉन्फिडेंस किसी रॉकस्टार से कम नहीं था। अबराम पूरी तरह से अपनी परफॉर्मेंस में खोए दिखे। उन्हें ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। वो कुर्सी पर बैठकर गिटार प्ले कर रहे हैं। गिटार की धुन के साथ उनके गाने के बोल सटीक बैठ रहे हैं।
लोगों का रिएक्शन
इसे देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘शाहरुख का बेटा अभी से टैलेंट की खान है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘कभी एक्टिंग तो कभी डांसिंग और अब सिंगिंग में भी अबराम कमाल।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘ये अपने पापा की लेगेसी को आगे ले जाएगा।’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख की तरह ही बेटा भी टैलेंटेड है।’ अबराम की गिटार स्किल्स पर लोग फिदा हो गए हैं और उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अबराम ने अपने स्कूल धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक समारोह में भी प्रस्तुति दी थी। वो एक प्ले का हिस्सा थे, जिसमें उनके साथ आराध्या भी नजर आई थीं।
इस फिल्म में भी कर चुके हैं काम
बात दें, अबराम ने हाल ही में डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी संस्करण में मुफासा के लिए डबिंग की है, जिसमें आर्यन खान ने ‘सिम्बा’ को अपनी आवाज दी है। ‘मुफासा: द लायन किंग’ एक प्रीक्वल है और बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित है। यह 1994 की एनिमेटेड क्लासिक ‘द लायन किंग’ से प्रेरित है, जिसे 2019 में जॉन फेवर्यू द्वारा रूपांतरित किया गया था।