khabar24x7news 6,2025
मुस्कान
’12वीं फेल’ एक्टर सड़क पर बेच रहा मोमोज, आमिर खान से शाहिद कपूर तक की फिल्मों में दिखाया दमखम
कई एक्टर्स फिल्मों में काम करने के बाद सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं, जिसने कई फिल्मों में नामी सितारों के साथ काम किया लेकिन शोहरत नहीं हासिल कर सका। अब ये एक्टर सड़क किनारे मोमज बेचने के लिए मजबूर है।
बॉलीवुड में आकर पैठ जमापाना काफी मुश्किल है। फिल्मों में एंट्री मिलने के बाद भी एक्टर्स काम के लिए तरसते हैं। कई बार काम मांगने से भी नहीं मिलता। कई फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन करने के बाद भी एक्टर्स को दर-दर भटकना पड़ता है। इतना ही नहीं कई एक्टर्स मजबूर होकर एक्टिंग छोड़ देते हैं और अलग राह चुन लेते हैं। कई बार मजबूरी उन्हें ऐसे काम करने पर मजबूर करती है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं। आज एक ऐसे ही एक्टर के बारे में हम आपको बताएंगे। इस एक्टर ने बड़े-बड़े बैनर की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद भी इस एक्टर को अब सड़क के किनारे रेड़ी लगाकर मोमोज बेचने पड़ रहे हैं।
’12वीं फेल’ एक्टर बेच रहे मोमोज
जी हां, हम जिस एक्टर की कहानी आपके लिए लेकर आए हैं, इसने कई बड़ी फिल्मों में छोटे मगर अपीलिंग रोल किए हैं, लेकिन अब ये देहरादून की सड़कों पर अपनी पत्नी के साथ मोमोज बेच रहे हैं। साल 2023 के अंत में रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ में आपने इन्हें आखिरी बार देखा रहा होगा। विक्रांत मैसी के साथ ये एक सीन में नजर आए थे। लाइब्रेरी के अंदर फिल्माए गए इस सीन में ये लाइब्रेरी की देखरेख करने वाले शख्स की भूमिका में थे। इनका नाम भूपेंद्र तनेजा है। छोटे से रोल में ही इन्होंने अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म में आप इन्हें ब्राउन कुर्ते में पहचान सकते हैं।
इन फिल्मों में किया है काम
इतना ही नहीं भूपेंद्र तनेजा के नाम कई और फिल्में भी हैं। भूपेंद्र तनेजा कई सालों से एक्टिंग दुनिया में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने ’12वीं फेल’ के अलावा आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी काम किया है। इसके अलावा वो विवेक रंजन अग्निहोत्री की सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा वो शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में भी नजर आए। बीते साल ही एक्टर को वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब’ में भी देखा गया। वहीं वो साल 2012 में ‘रंगरूट’ में भी नजर आए थे।
दुकान का रखा है ये नाम
फिलहाल अब एक्टर भूपेंद्र तनेजा मोमोज बेच रहे हैं। उन्होंने अपनी दुकान का नाम भी ’12वीं फेल’ रखा है। वो खुद ही अपनी दुकान में खाने की चीजें बनाते हैं और वहां पहुंचे ग्राहकों को सर्व करते हैं। एक्टर की पत्नी इसमें उनका हाथ बटाती हैं। एक्टर ने अपनी रोजी-रोटी के लिए ऐसा किया है। काम की कमी और साइड एक्टर्स को मिलने वाली कम पगार ने उन्हें ये काम करने के लिए इस उम्र में भी जुनून दिया है।