khabar24x7news 17,2025
मुस्कान
जब से आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया है, तब से उनकी खूब चर्चा हो रही है। एक्टर ने बताया गौरी को उनके पूरे परिवार और बच्चों ने अपना लिया है। इन चर्चाओं के बीच आमिर खान की बेटी आयरा खान ने भी एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिमाग में आ रहे ख्यालों पर बात की है।
आमिर खान ने बीते गुरुवार को मुंबई के एक होटल में अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने अपनी लाइफ में आई बहार के बारे में लोगों को बता दिया। एक्टर ने सभी अफवहों पर विराम लगाते हुए बताया कि वो फिर से प्यार में हैं। उन्होंने गौरी स्प्रैट नाम की एक महिला से प्यार हो गया है। हालिया कार्यक्रम में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाकर सभी को चौंका दिया था। इस मुलाकात के दौरान एक्टर ने बताया कि उनके इस रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल चुकी है। परिवार और बच्चों ने गौरी को अपना लिया है और वो इससे काफी खुश हैं। इसी बीच अब आमिर खान की बेटी का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है, जिसे हाल में ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है।
आयरा ने किया रिएक्ट
आमिर खान की बेटी आयरा खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं। एक्टिंग की दुनिया से उनका कोई वास्ता नहीं है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब हाल में ही उन्होंने एक पोस्ट साझा किया, जिसे देखने के बाद लोग इसे उनके पापा आमिर खान के नए अफेयर से जोड़ कर देख रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पापा आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिलेशनशिप के सामने आने के बाद आयरा ने अपने स्टेट ऑफ माइंड है खुलासा किया है। अब लोग इस तस्वीर को देखने के कह रहे हैं कि आयरा की इस सोच का पूरी तरह से लेना-देना पापा के अफेयर से है। अब आपको बताते हैं कि आखिर आयरा खान ने ऐसा क्या पोस्ट किया है।
ऐसा है आयरा का पोस्ट
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें ब्राउजर खुला दिख रहा है, जिसमें एक साथ कई सारे टैब खुले हैं। ये तस्वीर स्टेट ऑफ माइंड बताते हुए जाहिर कर रही है कि दिमाग में एक साथ कई बातें चल रही हैं। इसके ऊपर एक कैप्शन भी लिखा है, ‘आपके दिमार में क्या चल रहा है? मैं- कुछ भी नहीं, लेकिन दूसरी तरफ।’ इस कैप्शन के नीचे कई टैब खुले हुए दिखेंगे। लोगों का कहना है कि आमिर खान के अफेयर बेटी के दिमाग में बहुत सी बातें पैदा कर दी हैं।
आयरा ने बीते साल की शादी
बता दें, आमिर खान की बेटी आयरा खान 28 साल की हैं। उन्होंने अपने पिता के ट्रेनर रहे नुपुर शिखरे से बीते साल शादी की। उनकी शादी का फंक्शन कई दिनों तक चलता रहा था। अलग अंदाज में आयरा ने शादी की थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सभी लोग शामिल हुए। आयरा पहले डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं और इस पर उन्होंने कई बार खुलकर बात भी की है। आमिर खान ने भी बेटी के साथ बातचीत में ही खुलासा किया था कि वो भी मेंटल हेल्थ थेरेपी ले चुके हैं।
कौन है गौरी
बात करें आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में तो गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं। गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी कोर्स किया है। वो मुंबई और बैंगलोर में सैलून भी चलाती हैं। फिलहाल अब वो आमिर के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं। आमिर खान उन्हें 25 साल से जानते हैं, लेकिन दोनों 18 महीने से रिलेशनशिप में आए हैं। गौरी तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। इतना ही नहीं गौरी आमिर खान से 14 साल छोटी हैं।