khabar24x7news 21,2025
मुस्कान
अक्षय कुमार की नई फिल्म ,कन्नप्पा में अक्षय कुमार दिखे भोले बाबा की झलक में
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इसी बीच एक्टर ने अपनी मचअवेटेड फिल्म कन्नप्पा की पहली झलक फैंस के साथ शेयर करि ,जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही है। पोस्टर में खिलाड़ी कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में डबरू और दूसरे हाथ में त्रिशूल देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैंस भी फिल्म देखने की एक्ससिटेमेंट कमेंट सेक्शन में देखा रहे है।
कन्नप्पा की सामने आया पोस्टर और रिलीज डेट
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, #कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए. इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने का गौरव प्राप्त हुआ है। भगवान शिव हमें इस दिव्य यात्रा पर मार्गदर्शन करें। ओम नमः शिवाय! इसके साथ हैशटैग भगवान शिव ॐ और हर हर महादेव ॐ एक्टर ने जोड़ा है। इस पोस्टर को शेयर करने के तुरंत बाद लोगो के रिएक्शंस आने शुरू होगये। एक यूजर ने लिखा, सब का होगा बेड़ा पार ,अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार हर हर महादेव। दूसरे यूजर ने लिखा, रियल हीरो अक्षय कुमार। तीसरे यूजर ने लिखा, एक्साइटमेंट है सर इस मूवी की। चौथे यूजर ने लिखा, 2025 बहुत अच्छा जाए आपके लिए. महादेव का आशीर्वाद आपके लिए। अप्रैल 2025 में सनी देओल की जाट इसी महीने में रिलीज होने की खबरे हैं, जिसके चलते अगर इन दो फिल्मों का क्लैश होगा तो बॉक्स ऑफिस पर कौन जीतेगा। यह देखने लायक होगा।