khabar24x7news 24,2025
मुस्कान
फोटो में सहेली के साथ दिख रही यह लड़की है सिनेमा की बोहोत बड़ी स्टार, बाद में बनी चर्चित नेता, आपने पहचाना कोन है ?
फोटो में अपनी सहेली के साथ खड़ी दिख रही यह खूबसूरत लड़की एक समय में फैंस के दिलों पर राज करती थी . यह हसीना के टॉप एक्ट्रेस और नेता भी रह चुकी है. बाद में यह सासंद भी बनी.
फोटो में अपनी सहेली के साथ खड़ी दिख रही यह खूबसूरत लड़की एक समय में फैंस को बेहद पसंद थी . यह लड़की टॉप एक्ट्रेस और नेता भी रह चुकी है. बाद में यह राजनीती में आयी और सासंद भी बनी. इस लड़की ने अपने समय में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ हीरोइन की भूमिका निभाते हुए फिल्मों में काम किया है .इन्होने बचपन में बतौर डांसर खूब नाम कमाया है . इसकी खूबसूरती और डांसिंग स्किल देख कर इसके पास फिल्मों के ऑफर खूद चलकर आने लगे थे. 14 साल की उम्र में इसने फिल्मों में डेब्यू किया. साउथ की फिल्मों में नाम कमाने के बाद इसने बॉलीवुड फिल्मों का रुख किया और यहा भी इसे खूब शोहरत मिली.
अगर इस फोटो में दिख रही लड़की को अब तक आप नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें यह एक्ट्रेस जया प्रदा है और यह उनकी टीनेज की फोटो है. जया अपने समय में खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. उन्होंने अपने समय मे कई बड़े स्टार के साथ जोड़ी बनाई और अनगिनत हिट फिल्में दीं. उनका खूबसूरती और अंदाज के कारण उनके लाखों हजारों फैंस हैं. हालांकि बाद में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और राजनीति में नजर नज़र आने लगी लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग जरा भी कम नहीं हुई. वह अब भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. हाल ही में जया प्रदा की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.