khabar24x7news 4,2025
\
मुस्कान
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई थी फेमस हीरोइन, डरते-डरते अकेले कराया अबॉर्शन, अब सुनाई पूरी दास्तां
बॉलीवुड की एक हीरोइन ने अपनी दास्तां दुनिया को सुनाई है, जिसमें उन्होंने तकलीफ का अनुभव किया। एक्ट्रेस वन नाइट स्टैड के बाद प्रेग्नेंट हो गई और फिर उन्होंने अकेले ही अबॉर्शन कराने का फैसला किया।
बॉलीवुड में शादी, तलाक और अफेयर की किस्से तो आम बात है और आपने बहुत से सुने भी होंगे, लेकिन फिल्मी दुनिया में कई चीजें ऐसी होती हैं जिसे लोग छिपाते हैं। वो डरते हैं कि अगर ये बात बाहर आ गई तो शायद उनकी छवि पर असर पड़े या उनके किरदार पर सवाल खड़े हो और ऐसे में उन्हें काम भी मिलना बंद हो जाए। ये डर उन्हें तमाम ऐसी बातें कहने से रोक लेते हैं जिसे कहकर वो अपना दिल हल्का करना चाहते हैं। आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस का किस्सा बताएंगे जो अपनी ऐसी ही एक दास्तां को दुनिया बताने से नहीं डरी और खुलकर सबके सामने अपने दिल की बात बयां कीं। इस एक्ट्रेस ने एक दर्द भरा किस्सा सुनाया। इसका जिक्र वो पहले भी अपनी किताब में कर चुकी है, लेकिन अब उन्होंने इस पर और खुलकर बात की।
प्रेग्नेंसी के बाद अबॉर्शन की दास्तां
‘सेक्रेड गेम्स’, ‘जवानी जानेमन’, ‘डॉली किट्टी’, ‘देवा’ और ‘रेडी’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइउ के कई पन्नों को खोल है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला किया और अकेले जाकर अपना अबॉर्शन कराया। अपनी किताब ओपन बुक के एक अध्याय ‘मैं मां बनने के लिए तैयार नहीं थी’ में एक्ट्रेस ने बताया कि वो कुछ साल पहले वो एक वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गईं और फिर अबॉर्शन कराना पड़ा। अब इसी को लेकर उन्होंने बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में बात की।
ऑबर्शन कराने से पहले क्या सोच रही थीं कुबरा
कुब्रा सैत ने कहा, ‘जब मैं अबॉर्शन से गुजरी तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी। मैं इसे आगे ले जाने के लिए बहुत कमजोर महसूस कर रही थी। मुझमें यह कहने की हिम्मत या ताकत नहीं थी कि अगर मैं अबॉर्शन नहीं कराती तो इसके साथ कैसे रहूंगी। मुझे उस समय बहुत कमजोर महसूस हुआ। मैं खोखला महसूस कर रही थी, मुझे लगा कि मैं इसके लायक बिल्कुल नहीं थी।’ शुरू में उन्हें तकलीफ हुई और उन्हें शर्मिंदगी और डर भी लगा, लेकिन बाद उन्हें एक ताकत महसूस हुई। उन्होंने आगे कहा, ‘फिर जो सामने आया वह ताकत थी कि आपने अपने लिए एक फैसला लिया और आपने जो किया, आप अपने विचारों पर खड़ी रहीं, आपने उस स्टीरियोटाइप पैटर्न को तोड़ा, उस सामाजिक बंधन को तोड़ा है। इस फैसले के बारे में किसी को भी पता नहीं था। फिर अबॉर्शन के लिए मैं बिना किसी को बताए अकेले गई।’
देर से समझ आई बात, फिर लिखी किताब
कुब्रा सैत ने बताया कि वह एक दोस्त के साथ बातचीत कर रही थीं और उन पर गर्भपात का ऐसा भावनात्मक प्रभाव पड़ा जिसके बारे में उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था। सालों बाद का एक अनुभन बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बार वो शूटिंग कर रही थीं और उसी दौरान उन्हें हैवी ब्लीडिंग हुई, लेकिन इसके बार में उन्होंने किसी को भी नहीं बताया। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनके संघर्षों और दुख को कोई नहीं समझेगा। बात में उनमें हिम्मत आई और इस कहानी को अपनी किताब के जरिए दुनिया तक पहुंचाने के बारे में सोचा। उन्हें लगा कि लोगों के जजमेंट से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, ऐसा करने से उनका मन हल्का होगा और अपने लिए बेहतर महसूस करेंगी। बता दें, कुब्रा सैत आखिरी बार शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ में एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आई थीं।