Khabar24x7news 5,2025
IPL25 PBKS VS RR: आज पॉइंट टेबल पर नम्बर 1 और 9 की भिडंत, पंजाब राजस्थान आमने-सामने
करन
IPL18 का अब तक का सार
IPL 25 मे 16 रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके है आज शनिवार को 2 मुकाबले खेले जाने वाले है पहला मैच 3:30 बजे CSK बनाम DC चेन्नई में खेला जा रहा है जहां DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है वही दुसरा मैच शाम में PBKS VS RR है जो कि चंडीगढ़ मे खेला जाएगा।
पंजाब राज्सथान आमने-सामने
पंजाब और राजस्थान ने आपस में 28 मुकाबले खेले है जिसमे राजस्थान को 16 दफा जीत नसीब हुइ है तो वही 12 बार पंजाब ने बाज़ी मारी है दोनो के बीच आखिरी मैच पिछले साल पंजाब ने जीता था । इस साल दोनो ही टीम ने काफी बदलाव किये है देखने वाली बात होगी की आज टीम कि मानसीकता के साथ मैदान में उतरेगी।
PBKSVS RR के लिए पिच रिपॉर्ट
आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मुकाबला मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) पर खेले जाने वाला है मैदान PBKS का घर है और यहा अकसर देखा गया है कि जितना फायदा बल्लेबाज़ो को मिलता है कि उतना ही फायदा गेंदबाज़ो को भी मिलता है तो एक अच्छे मैच की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित प्लईंग 11
पंजाब किंग्स
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस, मैक्सवेल, स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, लोकी फ़र्ग्युसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल ,विजयकुमार
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वनिन्दु हसरंगा , शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश ठीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा