khabar24x7news 18,2025
मुस्कान सिंह
230 करोड़ी फिल्म, सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर करने जा रही धमाल
साउथ की सुपरहिट’एल2 एम्पुरान’ अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। दुनिया भर में 230 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म में मोहनलाल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं।
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सैकनिल्क के अनुसार, 2025 में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली पहली मलयाली फिल्म बन गई है। मोहनलाल स्टारर ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के एक महीने बाद, ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर आप ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखा पाए हैं और इस वीकेंड घर बैठे कोई धमाकेदार साउथ मूवी देखना चाहते हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं।
कब और कहां देखें एल2 एम्पुरान
2025 में ब्लॉकबस्टर ‘एल2: एम्पुरान’ से तहलका मचा चुके मोहनलाल की ये फिल्म 24 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर आएगी। इसके बारे में सुपरस्टार ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है। वहीं अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। अपने नए पोस्ट में एक्टर ने लिखा, ‘L2: एम्पुरान 24 अप्रैल से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी।’
2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू भी हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर चुकी है।’एल 2: एम्पुरान’ साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। इस फिल्म ने भारत में 98 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दुनिया भर में 230 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि ‘एल 2: एम्पुरान’ से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर 8.95 करोड़ रुपये कमाए थे। इससे पहले ‘लूसिफर’ ने 6.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। मोहनलाल की इस एक्शन पॉलिटकल ड्रामा ने पहले दिन भारत में 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह कलेक्शन मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ का था।