khabar24x7news 21,2025
मुस्कान सिंह
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू की रोकथाम को लेकर डीएम सविन बंसल ने दिए सख्त निर्देश।
उत्तराखंड में डेंगू और अन्य जल-जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर, जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को, सक्रियता से काम करने के, निर्देश दिए।
डी.एम बंसल ने नगर निगम को निर्देशित किया, कि रिस्पना और बिंदाल नदी के तटों सहित, शहर के सभी छोटे-बड़े नाले-व-ड्रेन की सफाई का काम, हर हाल में, 15 मई तक पूर्ण, किया जाए। डेंगू के हॉट-स्पॉट एरिया पर विशेष फोकस करें। सभी क्षेत्रों में लार्वि-साइडल टैंकर से केमिकल का छिड़काव करते हुए, डेंगू मच्छर को लार्वा अवस्था में ही नष्ट, किया जाए।
प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से फॉगिंग, की जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को लार्वि-साइड 06 टैंकरों की संख्या बढ़ाकर, 20 करने के निर्देश भी दिए। डी.एम ने कहा कि समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग, सरकारी व्यवस्था पर निर्भर है। डी.एम. ने चिकित्सा व नगर निगम को, 5-5 लाख एडवांस फंड भी, जारी किया। उन्होंने कहा कि वंचित निर्बल वर्ग, व्यथित होकर प्राईवेट महंगी सेवा लेने के लिए, मजबूर न हो, इसका अधिकारियों को ध्यान, रखना होगा। जिलाधिकारी ने अस्पताल को 02 ब्लड सेपरेटर मशीन की संख्या बढ़ाकर, 05 सेपरेटर मशीन रखने के, निर्देश दिए। बाइट- सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून