khabar24x7news 24,2025
मुस्कान सिंह
देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में, सुगम सुविधा से मरीजों व तीमारदारों को मिलेगी राहत।
देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से अस्पताल परिसर में पार्किंग की अव्यवस्था खत्म होगी।
साथ ही मरीजों व तीमारदारों को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी। अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।