khabar24x7news 25,2025
मुस्कान सिंह
पहलगाम हमला: अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट पर हंगामा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट विवादों में आ गई है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को Militants और Gunman लिखा था, जिस पर अमेरिकी सरकार ने इसकी कड़ी आलोचना की है।
अप्रैल 25, नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट विवादों में आ गई है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को Militants और Gunman लिखा था, जिस पर अमेरिकी सरकार ने इसकी कड़ी आलोचना की है।
अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर आतंकी शब्द के बजाए मिलिटेंट्स और गनमैन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर पहलगाम हमले की गंभीरता को कम करने का आरोप लगाया है। समिति ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पहलगाम घटना के लिए अखबार की ओर से चुने गए शब्दों की आलोचना की।
समिति ने इस रिपोर्ट को शेयर किया, जिसका शीर्षक था- कश्मीर में मिलिटेंट्स ने 24 पर्यटकों को मार गिराया। इस पर समिति ने रिपोर्ट में लिखे गए Militants शब्द को काटकर उसकी जगह Terrorists लिखा। समिति ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स हमने आपकी इस हेडिंग को ठीक कर दिया है। यह साफतौर पर आतंकी हमला था। फिर चाहे यह भारत में हो या फिर इजरायल में, जब भी आतंकवाद की बात आती है तो न्यूयॉर्क टाइम्स वास्तविकता से कोसों दूर रहता है।