khabar24x7news 25,2025
मुस्कान सिंह
‘पूजा भी करती हूं, नमाज भी पढ़ती हूं और बिकनी भी पहनती हूं’, मुस्लिम एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अब तक दर्जनों फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। नुसरत ने बिनी किसी फैमिली सपोर्ट के अपने टैलेंट की दम पर बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। नुसरत अक्सर अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए इंस्टाग्राम पर भी खूब फेमस हैं और अक्सर ही मंदिरों में पूजा करते नजर आती रहती हैं। लेकिन कुछ लोगों को नुसरत का बिकनी पहनना और मंदिरों में पूजा करना रास नहीं आता और अक्सर ट्रोल करते रहते हैं। हाल ही में नुसरत ने इसको लेकर खुलकर बात की है। साथ ही ट्रोलर्स को ये कहते हुए जवाब दिया कि वे पूजा भी करती हैं, नमाज भी पढ़ती हैं और बिकनी भी पहनती हैं।
नुसरत ने बताया कि ‘मेरे कपड़ों को लेकर लोगों को दिक्कत है। मैं फोटो डालती हूं तो लोग कमेंट्स करके बुरा भला कहते हैं। लोग कहते हैं कि ये कैसी मुसलमान है जो बिकनी पहनती है और पूजा भी करती है। ऐसे लोगों को मैं ज्यादा सीरियस नहीं लेती। मैं बस ये कहती हूं कि मैं पूजा भी करती हूं, नमाज भी पढ़ती हूं और बिकनी भी पहनती हूं। मुझे किसी दूसरे के प्वाइंट ऑफ व्यू से फर्क नहीं पड़ता।’
नुसरत ने आगे बताया कि वे इस तरह की नेगेटिविटी से दूर रहने की कोशिश करती हैं। नुसरत बताती हैं, ‘प्रार्थना इंसान का निजी विचार है। मुझे अपने परिवार से यही परवरिश मिली है। मुझे प्रार्थना और पूजा में सुकून मिलता है। मैं संतोषी माता के व्रत भी कर चुकी हूं।’ बता दें कि नुसरत संतोषी माता को काफी मानती हैं और 16 शुक्रवार व्रत भी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं नुसरत ने केदारनाथ की भी यात्रा की है।
जिसकी तस्वीरें नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों पर कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था। साथ ही कहा था कि ये कैसी मुसलिम है। नुसरत ने बीते कुछ साल में ही अपने करियर में शोहरत का खास मुकाम हासिल कर लिया है। नुसरत को पहचान मिली थी साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से। इस फिल्म में नुसरत ने कार्तिक के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
इसी फिल्म के बाद नुसरत के बॉलीवुड में रास्ते खुले और कुछ ही साल में बेहतरीन एक्टिंग की दम पर अपनी पहचान बना ली। अब नुसरत अपने करियर में 32 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नुसरत अपनी फिल्म छोरी-2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।