khabar24x7news 26,2025
मुस्कान सिंह
आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला दौसा में कैंडल मार्च
Synopsis : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला दौसा में कैंडल मार्च,
सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित अनेक कांग्रेस के नेता रहे मौजूद, कांग्रेसियों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की रखी मांग, घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी नहीं होने के मामले की जांच करने की रखी मांग, दौसा। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है, इस पूरे मामले में विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी सरकार को समर्थन दिया है और आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग रखी है, आज दौसा में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। दौसा शहर के नेहरू पार्क से गांधी तिराहे तक यह कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें सांसद मुरारी लाल मीणा, विधायक दीनदयाल बेरवा, पूर्व विधायक गजराज खटाना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग रखी साथ ही जिस जगह पर यह घटनाक्रम हुआ है उस जगह पर सुरक्षाकर्मी नहीं होने के मामले में विस्तृत जांच की भी मांग रखी।