khabar24x7news 1,2025
मुस्कान सिंह
इस अक्षय तृतीया पर समाजसेवी डॉ मनोज कुमार सतपथी ने बच्चों संग बांटी खुशियाँ :
लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर। कहते हैं कि आप ब्रह्मांड को जो देते हैं , ब्रह्मांड आपको वही लौटाता है ।
इस अक्षय तृतीया जाने माने समाजसेवी डॉ मनोज कुमार सतपथी ने चंद्रशेखरपुर स्थित झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों के साथ बांटी खुशियां ।
डॉ सतपथी ने अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बच्चों को चॉकलेट – मिठाइयां बाँटी और उनके साथ सुखद पल बिताए । इन बच्चों में एक दिव्यांग बच्चा भी शामिल था, जो बोलने में असमर्थ होने के बावजूद एक चमकदार मुस्कान के साथ अपनी खुशी व्यक्त कर रहा था ।
डॉ सतपथी ने कहा इन बच्चों की मासूमियत, सादगी और खुशी वाकई दिल को छू लेने वाली थी। उनके चेहरों पर चमक देखना एक यादगार पल था मेरे लिए ।
उन्होंने कहा कि, मेरा ऐसा मानना है जब हम अपनी खुशियां दूसरों के साथ बाँटते हैं, तो यह कई गुना बढ़ जाती हैं और मुझे इस उत्सव ने अक्षय तृतीया के असली सार की याद दिला दी- प्यार, मुस्कान और उम्मीद बाँटना ।