khabar24x7news 10,2025
मुस्कान सिंह
पाकिस्तानी सेना का बॉर्डर पर जमावड़ा, भारत ने फिर से किया आगाह
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार गोलाबारी और तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे अपने इलाकों में सेना बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है, जो एक उकसाने वाली कार्रवाई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर पाकिस्तान भारत पर ड्रोन हमले कर रहा है। इसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है, वहीं भारत की ओर से इसकी प्रतिक्रिया दी जा रही है, जिसमें आम नागरिकों को कोई भी खतरा नहीं है। इस बीच पाकिस्तान अपनी इन गतिविधियों के बीच बॉर्डर पर अपनी सेना और भी बढ़ा रहा है। भारत ने पूरे विश्व को इससे आगाह कर दिया है। ताकि स्थिति बिगड़ने से बचाई जा सके।
शुक्रवार रात फिर से पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए, भारत ने दिया माकूल जवाब
पाकिस्तान ने शुक्रवार शाम को फिर से भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इस दौरान भारत के एस400 यानी सुदर्शन चक्र ने इन्हें नेस्तनाबूत कर दिया। बताया जाता है कि पाकिस्तान ने 100 से ज्यादा ड्रोन हमले किए गए, हालांकि इसमें ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है। इसके प्रतिउत्तर में भारत ने शनिवार सुबह सुबह पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पाकिस्तान के कई हवाईअड्डों को नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान की ओर से पंजाब में एक हाईस्पीड मिसाइल भी दागी गई, जो ज्यादा नुकसान नहीं कर पाई। सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि पाकिस्तान जानबूझ कर हवाई एयरबेस को निशाना बना रहा है।
बॉर्डर पर अपनी सेना को बढ़ा रहा है पाकिस्तान
अब भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से बताय गया है कि पाकिस्तान ने बॉर्डर अपनी सेना को बढ़ाने का काम किया है, जो एक तरह से उकसाने वाली कार्रवाई है। इससे हालात बिगड़ सकते हैं। भारत की ओर से पूरे विश्व को इस बारे में आगाह कर दिया गया है। अगर आने वाले वक्त में हालात और भी बिगड़ते हैं तो इसके लिए पूरी तरह से पाकिस्तान जिम्मेदार होगा। कर्नल सोफिया कुरैशी ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजते देखी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान का ये कृत्य उकसाने वाला और तनाव को बढ़ाने वाला है।
भारत ने किया पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने भारत में वायुसेना स्टेशन और अड्डों को नष्ट करने के पाकिस्तानी दावों को नकारने के लिए तस्वीरें दिखाईं जिनमें समय भी लिखा था। भारत ने कहा है कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा है। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल पर मिसाइल दागे जाने का पाकिस्तान का दावा बेतुका है।