
Ahmedabad: Mumbai Indians' Jasprit Bumrah celebrates the wicket of Gujarat Titans' David Miller during the Indian Premier League (IPL) 2024 T20 cricket match between Mumbai Indians and Gujarat Titans, at Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad, Sunday, March 24, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI03_24_2024_000225B)
Khabar24x7news 4,2025
IPL 2025; BCCI से हरी झंडी मिलते ही ,जसप्रीत बुमराह करेंगे वापसी
फैन्स के लिए बडी खुशखबरी
करन
IPL 2025 ज़ोरो शोरो से आगे बढ रहा है इस बीच फैंस के लिए एक बडी खुशखबरी सामने आ रही है जनवरी 2025 से खेल से दुर चल रहे स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जल्द IPL मे MI के लिए वापसी कर सकते है बुमराह फिटनेस टेस्ट के अंतिम दौर में है BCCI से हरी झंडी मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह MI से जुड जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह जल्दी रिकवरी कर रहे है लेकिन अभी वो अगले 2 मैच नही खेल पाएंगे। जसप्रीत बुमराह LSG और RCB के खिलाफ होने वाले मुकाबले मिस कर सकते है जसप्रीत बुमराह ने MI के लिए 7.30 की ओसत से 165 विकेट लिए है ऐसे में MI के लिए ये बडी खबर है अभी MI पॉईट टेबल पर 6 पर मौजूद है और संर्घष कर रही है जसप्रीत बुमराह MI के लिए ये संर्घष खत्म कर सकते है।