Khabar24x7news 4,2025
करन
IPL 2025 KKR VS SRH: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, कोलकाता पॉइट टेबल में 4 पर पहुँची
हैदराबाद की तीसरी हार, पॉइट टेबल में 10वे स्थान पर
कोलकाता में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी हैदराबाद को 201 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। जिसका पिछे करते हुए हैदराबाद मात्र 120 रनों पर ढेर हो गयी। हैदराबाद के लिए क्लासेन ने सार्वधिक 33 रन बनाये। वही कोलकाता के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेलते हुए वैभव अरोडा ने 3 विकेट हासिल किये।
घर पर कोलकाता की बडी जीत
कोलकाता में IPL 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नें हैदराबाद को 80 रनो से हरा दिया ओर पॉइट टेबल पर 4 पर पहुँच गयी, कोलकाता की 4 मैचो में ये दुसरी जीत है हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया। जो कि शुरुआत में सही साबित भी हुआ। पावर प्ले में हैदराबाद नें दोनो ओपर्नस को वापिस भेज दिया था। जिसके बाद अजिंक्या रहाणे और अंग्रिश रघुवंशी ने पारी को संभाला और अंत में वेंकेटेश अय्यर के 60 रनो की बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत सही नही रही अभिषेक शर्मा 2 और ट्रविस हैड 4 रन बनाकर वापस लौट गये। जिसके बाद हैदराबाद की टीम एक एक करके ताश के पत्तो की तरह ढय गयी और 116 रनो पर ऑल आउट हो गयी, कोलकाता के लिए वैभव अरोडा ने 3 विकेट लिए।
हैदराबाद की फ्लॉप बल्लेबाज़ी
अभिषेक शर्मा लगातार चोथे मुकाबलें में असफल रहे, अबतक 4 मैचो में 33 रन बनाये है, इशान किशन भी पहले मैच में शतक लगाने के बाद असफल रहे है किशन ने अबतक 4 मैचो में 110 रन बनाये है। हैदराबाद की टीम पॉइट टेबल में अंतिम यानी 10 वे स्थान पर पहुँच चुकि है।