Khabar24x7news 3,2025
IPL 2025 LSG VS MI: क्या रोहित – रिषभ कर पायेंगे वापसी? मुम्बई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंटस
करन
IPL 2025 LSG VS MI: क्या रोहित – रिषभ कर पायेंगे वापसी? मुम्बई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंटस
शुक्रवार को IPL 18 का 16 वां मैच मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंटस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडीयम मे खेला जाना है दोनो टीमे अपने दो दो मुकाबले हार कर यहा तक पहुँची है पॉइंट टेबल पर मुम्बई पाँच और लखनऊ छह पर मौजूद है।
लखनऊ पहुँची मुम्बई इंडियंस की टीम
मैच से पहले मुम्बई की टीम लखनऊ पहुँच चुकी है और मुकाबले से पहले टीम अयोध्या पहुँची और राम लला के दर्शन किये जिसकी तस्वीरे सुर्यकुमार यादव समेत कई अन्य खिलाडीयों ने इस्टाग्राम पर शेयर करी। टीम सबसे पहले हनुमानगढी मंदिर पहुँची और बजरंगबली का आर्शिवाद लिया जिसके बाद खिलाडी रामलला के दर्शन करने राम मंदिर पहुँचे।
IPL मे आमने-सामने मुम्बई ओर लखनऊ
दोनो के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गये है जिसके परिणाम लखनऊ के हित में एक तरफा रहे है मुम्बई को सीर्फ 1 मुकाबले मे जीत हासील हुई है MI इसे बदलना चाहेगी और इसी सोच के साथ मैदान में शिरकत करेगी। दोनो के बीच खेले गये आखिरी मैच में लखनऊ ने मुम्बई को 215 रनो को लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में MI 14 रन ही बना सकी थी और 18 रनों से मुकाबला हार गयी थी।
स्टार बल्लेबाजों की खराब फोर्म
दोनो टीमों के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा और रिषभ पंत खराब फोर्म से जुझ रहे है जिसकी वजह से दोनो पर कई सवाल भी उठे है आपको बतादे पंत IPL इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाडी हैं जिनको लखनऊ ने IPL 18 के लिए 27 करोड़ की बडी रकम देकर टीम में शामिल किया था। जिसके बाद अब तक 3 मुकाबले में सिर्फ 17 रन बनाये हैं जिसके बाद बडा सवाल उठ रहा है कि क्या पंत 27 करोड के साथ न्याय कर पांयेंगे या नही। मुम्बई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप मे आ रहे रोहित शर्मा ने खेले गये 3 मुकाबलो में मात्र 21 रन ही बना पाये है। मैच से पहले सभी की निगाहे इन दोनो पर है कि क्या पंत-रोहीत वापसी कर पायेंगे।