khabar24x7news 4,2025
IPL2025 CSK VS DC: क्या हो सकती है प्लेईंग 11, क्या CSK वापसी कर पाएगी?
करन
IPL2025 CSK VS DC: क्या हो सकती है प्लेईंग 11, क्या CSK वापसी कर पाएगी?
IPL 2025 का बढता हुआ कारवां
IPL 2025 में अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके है और सारे मुकाबले एक से बढकर एक रहे है अभी तक कई युवाओ ने अपनी कला का प्रर्दशन किया है साथ ही पंजाब पॉइट टेबल पर सबसे उपर हे जिसके बाद नम्बर 2 पर दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है, पंजाब ओर दिल्ली ही दो एसी टीमें है जो अभी तक कोइ मैच नहीं हारी है
CSK VS DC
IPL 2025 का 17 वां मुकाबला शनिवार को CSK और DC के बीच चेन्नई में खेला जाने वाला हे जिसमे चेन्नई IPL 2025 मे वापसी करना चाहेगी। CSK के लिए अब तक IPL2025 कुछ खास नही रहा है टीम अभी भी अपना सही कॉम्बिनेशन तलाश रही है CSK ने 3 मैच खेले है और एक में ही जीत हासील की है साथ ही पॉइट टेबल पर भी 8 पर मौजूद है वही अगर बात करे DC की तो दिल्ली ने अपने दोनो मैच जीते है और अंक तालिका में नम्बर 2 है। दोनो दल शनिवार को आमने-सामने होंगे। IPL में अब तक DC और CSK के बीच 30 मुकाबले खेले गये है जिसमें 19 बार CSK ने जीत हासील करी है वही DC 11 बार DC ने बाज़ी मारी है।
क्या हो सकती है प्लेईंग 11
3 मुकाबले हो चुके है लेकिन CSK को अभी भी सही टीम की तलाश है, टीम में संतुलन की कमी महसुस होती है ऐसे में किस टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है CSK
कहा जा रहा है कि डेवन कोनवे की टीम में वापसी हो सकती है, जिससे बल्लेबाज़ी में टीम को संतुलन मिल सके CSK के लिए कोनवे का प्रर्दशन शान्दार रहा है कोनवे ने 23 मैचो मे 48.33 की ओसत से 934 रन बनाये है ऐसे मे कोनवे CSK के लिए संकट मोचन साबित हो सकते है।
CSK की संभावित प्लेंईंग 11
डेवन कोनवे, रचीन रवींद्रं, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, विजय शंकर , जाडेजा , धोनी, अश्विन, नुर अहमद, पथीराना, खलिल अहमद
DC की संभावित प्लेंईंग 11
जेक फ़्रेजर, फ़ाफ़ डू प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेख पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमा
स्टार प्लेयर्स का प्रर्दशन
दोनो ही टीमो में बडे खिलाडीयो की कमी नही है और इन खिलाडियों का प्रर्दशन अब तक ऐसा रहा है:
रुतुराज गायकवाड़ – 116 रन
धोनी – 46 रन
नुर अहमद – 9 विकेट
फ़ाफ़ डू प्लेसिस – 79 रन
मिशेल स्टार्क – 8 विकेट