khabar24x7news 26,2025
करन
IPL2025 CSK VS SRH: प्ले ऑफ्स की रेस से बाहर हुई CSK, CSK के लिए सबसे खराब सीज़न साबीत हो सकता है IPL 18
शुक्रवार को चेन्नई मे CSK और SRH के बीच IPL 2025 का 43 वा मैच खेला गया जिसमे SRH ने CSK को 5 विकटो से हरा दिया। चेन्नई की इस साल ये 7 वीं हार थी और इस हार के बाद CSK प्ले ऑफ्स की रेस से भी बाहर हो गयी है वही हैदराबद अभी भी प्ले ऑफ्स की रेस में बनी हुई है, हैदराबाद ने 9 मे से 3 मुकाबले जीते है और प्ले ऑफ्स की रेस में बने रहने के लिए SRH को अपने अगले सभी मुकाबले जीतने पडेंगे। अंक तालिका मे हैदराबाद 8 पर मौजुद है, वही CSK 10 पर।
मैच का समीकरण
चेन्नई मे टॉस जितकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो बिलकुल सही साबित हुआ मैच की पहली ही गेंद पर शेख राशिद शमी का शिकार बन गये, जिसके बाद आयुष और करन ने कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन आयुष 30 रन बनाकर और करन 9 रन बलाकर वापस लौट गये, CSK के लिए पहला मैच खेल रहे ब्रेविस ने शांदार पारी खेली और 25 गेंदो मे 42 रन बनाये, धोनी 6 रन बनाकर हरशल पटेल का शिकार बन गये। जैसे तेसे दीपक हूड्डा के 22 रनो की बदौलत CSK 154 रनो तक पहुँची। मैच मे हरशल पटेल ने 4 विकेट लिए। 155 रनो का पिछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नही रही, अभिषेक शर्मा 0 पर खलिल अहमद का शिकार बन गये, जिसके बाद CSK फैंस मे खुशी की लहर दौडी लेकिन हैड और किशन ने तेज़ी से रन बनाना शुरु किया, CSK के हाथो से गेम दुर जाने लगा तभी हैड क्लीन ब़ॉल्ड हो गये, जिसके बाद एक एक करके किशन और क्लासेन भी CSK के गेंदबाज़ो को अपना विकेट थमा बैठे एक समय पर CSK खेल मे पुरी तरह वापसी कर चुकी थी लेकिन कमिंदु मेंडिज़ और रेड्डी की सुझ-बुझ भरी बल्लेबाज़ी के चलते हैदराबाद ने 8 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
CSK के लिए सबसे खराब सीज़न?
CSK इस साल 9 मे से 7 मैच हार चुकी है CSL सिर्फ दो मैच जीतकर अंक तालिका मे अंत मे मौजुद है CSK का अबतक का सबसे खराब सीज़न 2022 का रहा है 2022 मे CSK 10 मैच हारी थी। ऐसे मे देखना होगा कि क्या IPL का 18 वां संस्करण CSK के लिए सबसे खराब साबित होगा य़ा CSK अब भी वापसी कर सकती है।