Khabar24x7news 9,2025
IPL25 CSK VS PBKS: प्रियांश आर्या के तुफान में उड़ी CSK,
पंजाब की शान्दार जीत
करन
IPL25 का 22 वां मैच
मोहाली में प्रियांश आर्या की शान्दार शतकिय पारी के बदौलत पंजाब ने चेन्नई को IPL के 22 वें मैच में 18 रनों से हरा दिया, PBKS नें CSK को 220 रनो का लक्ष्य दिया, पंजाब की तरफ से प्रियांश आर्या ने 42 गेंदो में 7 चौको औऱ 9 छक्को की मदद से 102 रनो की पारी खेली। जिसके जवाब में CSK केवल 201 रन ही बना सकी और 18 रन से मुकाबला हार गयी।
मैच में क्या हुआ
टॉस जीतकर पंजाब ने बल्लेबाज़ी का फैसला किया, पंजाब की शुरुआत अच्छी नही रही प्रभसिमसन 0 और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर आउट हो गये, एक ओर विकेट गिरते रहे लेकिन प्रियांश आर्या ताबड़तोड बल्लेबाज़ी करते रहे, उनके साथ शंशाक सिंह ने दिया और 52 रन बनाये वही प्रियांश आर्या ने 102 रनो की पारी खेली। CSK के लिए खलिल और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पिछा करते हुए CSK की शुरुआत अच्छी रही लेकिन रचिन के वापस लौटते ही पारी धीमी हो गयी जिसका खामियाज़ा CSK को अंत के ओवर में भुगतना पडा और धोनी के अलावा कोई भी तेज़ खेलने मे सफल नही रहा धोनी ने 3 छक्को की मदद से 12 गेंदो मे 27 रनो की पारी खेली, लास्ट ओवर मे ओवर CSK को 28 रनो की जरुरत थी धोनी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन पहली गेंद आउट हो गये और CSK 18 रनो से मेच हार गयी।
CSK की बल्लेबाज़ी एक बार फिर विफल
CSK की बल्लेबाज़ी पर शुरुआत से ही सवाल रहा है और इस मुकाबले मे भी ऐसा ही हुआ गायकवाड 1 रन बनाकर आउट हो गये औऱ कोनवे के अलावा कौई रन नही बना पाया उन्हाने 49 गेंदो मे 69 रन की पारी खेली दुबे ने भी 42 रनो की पारी खेली और कोनवे को अंत मे रिटार्यड कर दिया गया, अंत मे सारा मैच एक बार फिर धोनी पर आ गया धोनी ने कोशिश करी लेकिन मैच नही जीता पाये।