khabar24x7news 17,2025
करण
IPL25 DC VS RR: रोमांचक मुकाबले मे दिल्ली की जीत, 4 साल बाद हुआ सुपर ओवर
DC VS RR
बुधवार को IPL का 32 वा मैच दर्शको के लिए रोमांच और खुशियो की सौगात लेके आय़ा, IPL मे 4 साल बाद सुपर ओवर देखने को मिला जिसमे RR ने सुपर ओवर मे DC को 12 रनो का लक्ष्य दिया जिसे DC ने 4 गेंदो मे ही हासिल कर लियास जीत के साथ DC अंक तालिका मे 6 मे से 5 मैच जीतकर सबसे उपर पहुँच गयी है। वही RR ने इस साल 2 मैच जीते है जिस कारण RR अंक तालिका मे 8 पर मौजूद है।
मैच मे क्या हुआ
दरसल अरूण जेटली स्टेडियम मे टॉस जीतकर संजू सैमसन ने गेंदबाज़ी का फैसला किया, दिल्ली की लिए जैक फ्रैसर और अभिषेक पोरेल ओपनींग करने आये, दिल्ली की शुरुआत अच्छी नही रही, जैक फ्रैसर 9 रन पर आर्चर को अपना विकेट थमा बैठे, 3 नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने आये पिछले मैच के हिरो करुन नायर 0 रन पर रन आउट हो गये, जिसके बाद के एल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला मैच में पोरेल ने 49 रनो की पारी खेली, वही राहुल ने 38 रन बनाये, अंत के ओवरो मे अक्षर और स्टब्स ने DC को 188 रनो के अच्छे स्कोर तक पहुँचाया, अक्षर ने 14 गेंदो मे 34 रनो की पारी खेली, स्टब्स ने भी अक्षर का बखुबी साथ दिया और 18 गेंदे मे 34 रनो की पारी खेली, 189 रनो का पिछा करने उतरी RR की शुरुआत अच्छी रही जयसवाल और संजू सैमसन ने तेजी से लक्ष्य की ओर बढना शुरु किया लेकिन 31 के स्कोर पे सैमसन को खेलने मे दिक्कत होने लगी जिसके बाद उन्होने बाहर जाने का फैसला किया, सैमसन के बाहर जाने का बाद बल्लेबाज़ी करने आये पराग 8 रन बनाकर आउट हो गये, जयसवाल 51 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बन गये, राना को 51 रनो पर स्टार्क ने LBW कर दिया, आखिरी ओवर मे RR को 9 रनो की जरुरत थी, स्टार्क गेंदबाज़ी कर रहे थे, स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी के चलते RR 8 रन ही बना सकी।
मैच पहुँचा सुपर ओवर में
मैच सुपर ओवर मे जा पहुँचा, RR के लिए सुपर ओवर मे बल्लेबाज़ी करने उतरे हेटमायर और पराग स्टार्क के खिलाफ 11 रन ही बना सके, जिसे दिल्ली के लिए बल्लेबाज़ी करने आये के एल राहुल और स्टब्स ने संदीप शर्मा की 4 गेंदो में ही हासिल कर लिया। स्टार्क को इस बहतरीन प्रर्दशन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का का खिताब भी दिया गया। इससे पहले आखिरी सुपर ओवर 2021 खेला गया था। जिसमे भी दिल्ली को ही जीत मिली थी।